February 10, 2025

Paris Olympic: पहले दिन सात खेलों में उतरेंगे भारतीय एथलीट्स, जानें पूरा शेड्यूल

0

Paris 2024 India’s Schedule Day 1: पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले ही दिन भारतीय एथलीट्स सात अलग-अलग तरह के खेलों में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। शूटिंग से लेकर टेनिस तक भारतीय एथलीट्स मैदान पर उतरेंगे और जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत अपनी दावेदारी पेश करने वाला है। इसके अलावा हॉकी में भी भारतीय टीम मैदान पर नजर आएगी।

भारतीय शूटर्स के पास पहले ही दिन मेडल जीतने का मौका होगा क्योंकि दो में से एक इवेंट में मेडल दांव पर होगा। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में यदि टीम क्वालीफाई करती है तो उनके पास मेडल जीतने का मौका होगा। इसके अलावा किसी अन्य मैच में मेडल दांव पर नहीं होंगे क्योंकि हर मैच पहले राउंड का होने वाला है। भारतीय एथलीट्स कोशिश करेंगे कि पहले दिन उनके प्रदर्शन से भारतीय फैंस को खुशियां मिलें। आइए जानते हैं कैसा है पहले दिन भारत का पूरा शेड्यूल

Paris 2024 India’s Schedule Day 1: शूटिंग

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन (रमिता-अर्जुन, एलावेनिल-संदीप): 12.30 pm IST
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल / गोल्ड मेडल मैच (यदि क्वालीफाई किया) 2 pm IST
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन (अर्जुन सिंह चीमा, सरबजोत सिंह) 2 pm IST
10m मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन (मनु भाकर, रिदम सांगवान) 4 pm IST

टेनिस

पुरुष डबल्स का पहला राउंड (बालाजी-बोपन्ना बनाम रीबल-रोग वैसेलिन) लगभग 4.30 pm IST (कोर्ट 12 पर दूसरा मैच)

हॉकी

भारत बनाम न्यूजीलैंड: 9 pm IST

बैडमिंटन

पुरुष सिंगल्स ग्रुप L (लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन): लगभग 7.10 pm IST
पुरुष डबल्स ग्रुप C (सात्विक-चिराग बनाम कॉर्वी-लबार) लगभग 8 pm IST
महिला डबल्स ग्रुप C (अश्विनी-तनीषा बनाम किम-कॉन्ग) लगभग 11.50 pm IST

बॉक्सिंग

महिला 54 किलोग्राम राउंड ऑफ 32 (प्रीति बनाम थी किम): 00:02 am IST (जुलाई 28)

रोइंग

पुरुष सिंगल स्कल हीट (बलराज पनवर, हीट 1) 12.30 pm IST

टेबल टेनिस

पुरुष सिंगल्स शुरुआती राउंड (हरमीत देसाई बनाम जैद अबो यमन) 7.15 pm IST

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड