February 8, 2025

Paris Olympic: मनु भाकर शानदार प्रदर्शन के साथ तीसरे ओलंपिक पदक के करीब

0

मनु भाकर तीसरे ओलंपिक मेडल के करीब (फोटो क्रेडिट: X/@realmanubhaker)

भारतीय शूटिंग स्टार मनु भाकर ने एक बार फिर अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में वह 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शानदार स्कोर के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई हैं। इसके साथ ही वह अपने तीसरे ओलंपिक पदक के करीब भी पहुंच गई हैं। मनु पहले ही दो मेडल जीतकर इतिहास बना चुकी हैं। वह 25 मीटर स्पर्धा का फाइनल शनिवार को खेलेंगी।

मनु भाकर का क्वालिफिकेशन राउंड में प्रदर्शन

मनु ने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 का स्कोर बनाया। कुल मिलाकर उनका स्कोर 590 रहा, जो उन्हें फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में मददगार साबित हुआ। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित किया है कि वो क्यों भारतीय शूटिंग का सबसे प्रमुख चेहरा हैं।

लगातार तीसरा फाइनल

यह मनु का लगातार तीसरा इवेंट है जिसमें उन्होंने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। यह उनकी निरंतरता और उत्कृष्टता को दर्शाता है, जो उन्हें ओलंपिक में एक मजबूत दावेदार बनाता है। उनका यह प्रदर्शन उनकी कठिन मेहनत और तैयारी का परिणाम है, जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने इसी स्पर्धा के मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर एक और ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

ईशा सिंह नहीं कर सकी क्वालिफाई

दूसरी ओर, एक और भारतीय शूटर ईशा सिंह फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। ईशा ने क्वालिफिकेशन में 18वां स्थान प्राप्त किया। उनका प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ है, लेकिन वह फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। उनकी यह कोशिश भी उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, और भविष्य में उनसे और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। ईशा ने प्रिसीजन में 291 और रैपिड में 290 अंक स्कोर किए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड