बेरंग और खराब हो रहा पेरिस ओलंपिक मेडल? एथलीट्स ने फोटो शेयर करके बताया
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-32-1200x675.png)
पेरिस ओलंपिक मेडल पर उठे सवाल
ओलंपिक चार सालों में एक बार आता है और यही कारण है कि यह एथलीट्स के लिए काफी मायने रखता है। ओलंपिक में यदि कोई मेडल जीत जाए तो पूरी जिंदगी उसे संभालकर रखता है। हालांकि, पेरिस ओलंपिक मेडल को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। अमेरिका के स्केटबोर्ड एथलीट न्याह हूस्टन ने पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडल के बदरंग होने की बात कही है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई फोटो शेयर करते हुए ओलंपिक मेडल के खराब हालत को दिखाया है।
29 जुलाई को स्केटबोर्डिंग में ब्रॉन्ज जीतने वाले अमेरिकी एथलीट हूस्टन ने एक हफ्ते बाद ही मेडल के खराब हो जाने की बात कही है। हूस्टन का कहना है कि जब मेडल दिए जाते हैं तब तो ये खूब चमकते हैं, लेकिन कुछ दिन पहन लेने के बाद पता चला कि इसकी क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने मेडल की कई एंगल से फोटो शेयर की है और सभी में मेडल की हालत खराब दिख रही है।
पेरिस में चल रहे ओलंपिक से जुड़े एक प्रवक्ता ने इस घटना के संज्ञान में होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन भी एथलीट्स को खराब मेडल मिले हैं, उन सभी को नए और अच्छे मेडल से बदला जाएगा।
ब्रिटिश एथलीट ने भी किया पेरिस ओलंपिक मेडल खराब होने का दावा
ब्रिटिश डाइवर यास्मिन हार्पर ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है। पेरिस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन के लिए पहला मेडल जीतने वाली हार्पर का कहना है कि उनका ब्रॉन्ज मेडल खराब हो रहा है। हार्पर ने कहा है कि उनके मेडल पर धब्बे पड़ रहे हैं और यह धुंधला हो रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि उन्हें अब मेडल की स्थिति से खास फर्क नहीं पड़ने वाला है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पेरिस ओलंपिक के आयोजक इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं।