February 11, 2025

Paris Olympics 2024 Day 1 Live Updates: मनु भाकर ने बनाई 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में जगह

0

फोटो क्रेडिट: (X/@India_AllSports)

Paris Olympics Day 1 Live: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान पहले दिन ही शुरू हो रहा है। आज भारत के एथलीट्स सात तरह के खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं। इनमें शूटर्स के पास मेडल जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन यह उनके हाथ से निकल गया है। शूटिंग के साथ ही भारत का दिन भी शुरू हुआ है। हालांकि, दिन का अंत बहुत लंबा होने वाला है क्योंकि भारतीय समयानुसार देर रात तक भारत के इवेंट्स होते ही रहेंगे।

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की दो टीमें उतरी थीं, लेकिन एक भी मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। एक टीम छठे और दूसरी 12वें स्थान पर रह गई। इसके साथ ही पहले दिन भारत की इकलौती मेडल की उम्मीद भी समाप्त हो चुकी है। रोइंग में बलराज पंवर अपने हीट में चौथे स्थान पर रहे जिसके बाद उन्हें रेपेचेज में जगह मिली है और वह दोबारा अगले राउंड में जाने की कोशिश करेंगे।

10 मीटर एयर पिस्टल के पुरुष इवेंट में भी भारत को निराशा हाथ लगी है। अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह दोनों ही अगले राउंड में जाने से चूक गए हैं। सरबजोत नौवें स्थान पर रहे। टॉप-8 शूटर्स ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Paris Olympics Day 1 Live

10 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट से भारत को खुशखबरी मिली है। मनु भाकर ने इस इवेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने तीसरे स्थान पर रहते हुए यह कारनामा किया है। आज के दिन में वह फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय शूटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड