February 9, 2025

Paris Olympics Day 15 Schedule: आज क्या है भारत का शेड्यूल?

0

Paris Olympics Day 15 Schedule

Paris Olympics Day 15 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त होने में अब अधिक समय नहीं बचा है। भारत ने अब तक कुल छह मेडल अपने नाम किए हैं। हालांकि, अब भी उनके पास एक और मेडल जीतने का मौका है। 10 अगस्त को भारत के लिए अधिक मौके तो नहीं होंगे, लेकिन फिर भी दो खेलों में भारतीय एथलीट्स हिस्सा लेते नजर आएंगे। इनमें से एक इवेंट में भारत के पास मेडल के करीब जाने का मौका होगा।

Paris Olympics Day 15 Schedule: कुश्ती में आएगा एक और मेडल?

भारतीय दल की छठी और आखिरी पहलवान रितिका हुड्डा एक्शन में होंगी। 76 किग्रा भारवर्ग के फ्रीस्टाइल इवेंट में रितिका के पास मेडल जीतने का मौका है। हालांकि, यदि रितिका मेडल राउंड में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी तो भारत का अभियान ओलंपिक में आज ही समाप्त हो जाएगा। रितिका का मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। राउंड ऑफ 16 में उनका मैच कड़ी विपक्षी से होने वाला है।

22 साल की रितिका का यह पहला ओलंपिक है। रितिका का पहला मैच हंगरी की बर्नाड्ट नैगी के खिलाफ होने वाला है, जो यूरोपियन चैंपियनशिप में दो बार की ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं। यदि यह मैच जीतकर रितिका ने क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई तो उनका मैच और भी कठिन हो जाएगा।

क्वार्टर-फाइनल में उनका सामना किर्गिस्तान की ऐपेरी मेडेट किजी से हो सकता है, जो इस भारवर्ग में दुनिया की नंबर एक महिला पहलवान हैं। उन्होंने दो बार एशियन चैंपियनशिप जीतने के साथ ही एक बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता है।

गोल्फ से होगी भारत के दिन की शुरुआत

गोल्फ में भारत के लिए अदिति अशोक और दीक्षा डागर एक्शन में होंगी। यह फाइनल राउंड का इवेंट होगा। टोक्यो ओलंपिक में मेडल के काफी करीब रहने वाले अदिति तीसरे राउंड में 26 स्थान के नुकसान के साथ टी40 पर हैं। दीक्षा भी खिसकते हुए टी42 पर चली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड