Paris Olympics Opening Ceremony Live Streaming: कब और कहां देखें पूरा प्रसारण?
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/GTVtSBpWcAAQEzb-1024x687.jpeg)
फोटो क्रेडिट: (X/@Olympics)
Paris Olympics Opening Ceremony Live Streaming: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है और इसकी ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होनी है। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि इस सेरेमनी का आयोजन किसी स्टेडियम में नहीं किया जाएगा। इस बार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन पेरिस के सीन नदी के किनारे पर होगा और यहीं पर सभी देशों के राष्ट्रगान भी बजाए जाएंगे। एथलीट्स के लिए लगभग 100 नावों का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें वे कई मशहूर जगहों पर जाएंगे।
भारत ने दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को अपना ध्वजवाहक चुना है। परेड में ये दो खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। शरत पांचवीं बार ओलिपंक में हिस्सा लेते दिखाई देंगे और संभवतः यह उनके लिए आखिरी ओलंपिक भी हो सकता है।
परेड में हिस्सा लेने के लिए भारतीय एथलीट पारंपरिक परिधानों में दिखाई देंगे। पुरुष एथलीट कुर्ता, पजामा और हाफ जैकेट पहनकर इवेंट में हिस्सा लेंगे। महिला एथलीट भारत के झंडे से मिलती हुई साड़ी पहने दिखेंगे। पिछले ओलंपिक में भी भारत की महिला एथलीट्स ने साड़ी पहनी थी, लेकिन पुरुषों ने सूट पहनकर इवेंट में हिस्सा लिया था।
Paris Olympics Opening Ceremony कब होगी?
ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 26 जुलाई, शुक्रवार को होगी।
Paris Olympics Opening Ceremony कितने बजे से होगी?
पेरिस ओलंपिक सेरेमनी की शुरुआत भारत समयानुसार रात 11:00 बजे से होनी है। लोकल समय के हिसाब से उस समय पेरिस में शाम के 7:30 बज रहे होंगे।
Opening Ceremony टीवी पर कहां देख सकते हैं?
ओपनिंग सेरेमनी का लाइव ब्राडकास्ट टीवी पर Sports18 1 SD और Sports18 1 HD चैनल पर देखा जा सकता है।
Opening Ceremony की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
यदि आप ओपनिंग सेरेमनी को अपने मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियोसिनेमा के ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।