February 9, 2025

बाहर से लोगों को आसान लगता है, लेकिन पिच पर ऐसा होता नहीं है- विराट

0

फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई

दक्षिण अफ़्रीका और भारत के बीच वर्ल्ड कप में ईडेन गार्डन में खेले गये मैच में भारत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक समय रोहित शर्मा की आतिशी 24 गेंदों में 40 रनों की पारी की बदौलत बहुत अच्छी स्थिति में था। पहले पॉवरप्ले की समाप्ति तक स्कोर 91 पर एक विकेट था। तुरंत बाद गिल के आउट होने के बाद पिच पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर थे। यहां से पूरा मैच बहुत स्लो लगा, 11 से 20 ओवर के बीच भारत ने सिर्फ़ एक चौका लगाया था । मैच के एकमात्र शतकवीर कोहली ने मैन ऑफ़ द मैच बनने के बाद इसी पर बात की।

उन्होंने कहा कि ” जब ओपनर नई गेंद के ख़िलाफ़ इस तरह की शुरुआत करते हैं तो मैदान के बाहर से लोगों को खेल अलग तरह से दिखता है, सबको लगता है कि यह बल्लेबाज़ी के लिये बहुत आसान विकेट है और आगे भी सबको इसी तरह का खेल दिखाना चाहिए। लेकिन गेंद के पुरानी होने के साथ ही परिस्थिति बदल जाती है, पिच स्लो हो गई थी। टीम मैनेजमेंट की तरफ़ से एक साफ़ संदेश था कि मुझे मैच के अंत के तक टिके रहना है, मेरे साथ के बल्लेबाज़ों ने योजना के अनुसार ही बल्लेबाज़ी की, हमने उसी अनुसार पारी को संवारा। टीम को मुझसे जो चाहिए था मैंने वही किया, हमेशा से मेरी पहली प्राथमिकता टीम का हित है।”

फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई

एक समय पर कोहली प्रति गेंद रन के हिसाब से खेल रहे थे और अय्यर ने 36 गेंदों में महज़ 11 रन बनाये थे। एकमात्र चौका कोहली के बल्ले से ही आया था।

कोहली ने आगे कहा कि ” मैं अपनी पारी से बहुत खुश हूँ कि मैंने अच्छा किया जो इस तरह की पिच पर किया जा सकता है, अगर आप पहले अपना विकेट गंवा देते है तो तो आपको लगता है कि हम 295 तक स्कोर कर सकें तो बेहतर होगा और तब लगता है कि यहाँ से 320-325 बनाये जा सकते थे। एक बार जब हमने 315 बना लिया तो लगा कि यह पिच के अनुसार एक उपयुक्त स्कोर है और हम आसानी से इसे डिफेंड करने में सक्षम हैं।

भारत ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से इस पिच पर दक्षिण अफ़्रीका को 243 रनों के अंतर से हराया है। यह एकदिवसीय मैचों में अफ़्रीका की सबसे बड़ी हार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड