February 9, 2025

PKL Auction: गुमान सिंह को मिले 1.97 करोड़, गुजरात ने जताया भरोसा

0

गुमान सिंह को गुजरात ने खरीदा

प्रो कबड्डी लीग (PKL) में केवल 58 मैच खेले गुमान सिंह पर पैसों की बारिश हुई है। 11वें सीजन की नीलामी में गुमान सिंह ने 1.97 करोड़ रूपये मिले हैं। इससे पहले भी वह एक बार नीलामी में करोड़पति बन चुके हैं। गुमान को इस सीजन गुजरात जॉयंट्स ने खरीदा है। इससे पहले वह यू मुंबा के लिए खेल रहे थे। गुजरात ने कई खिलाड़ियों के लिए जोर लगाया, लेकिन उन्हें गुमान को खरीदने से कोई रोक नहीं पाया।

बंगाल वारियर्स ने गुजरात को खूब टक्कर दी थी। इस खिलाड़ी के लिए बोली कब 1.50 करोड़ के करीब पहुंच गई, ये पता ही नहीं चला। हालांकि, 1.52 करोड़ रूपये की बोली पर यूपी योद्धा ने एंट्री मारी। इसके बाद यूपी ने भी गुमान को खरीदने के लिए पूरा जोर लगाया। हालांकि, अंत में उन्होंने खुद को पीछे खींच लिया। अंत में गुजरात ने सफलता पाई।

गुमान सिंह का PKL करियर

गुमान ने अब तक PKL में 58 मैच खेले हैं और कुल 407 प्वाइंट्स अपने नाम किए हैं। यदि उनका औसत निकाला जाए तो लगभग सात प्वाइंट उन्होंने हर मैच में लिए हैं। वह अब तक 12 सुपर रेड लगा चुके हैं और कुल 20 सुपर 10 उनके नाम दर्ज हो चुके हैं। सातवें सीजन में उन्होंने अपना डेब्यू किया था, लेकिन तीन मैचों में केवल पांच प्वाइंट ही ले सके थे।

आठवां सीजन उनके लिए अच्छा रहा, जिसमें उन्होंने 19 मैचों में 97 प्वाइंट अपने नाम किए थे। चार सुपर 10 लगाने के साथ उन्होंने दिखा दिया था कि उनके पास लीग में दबदबा बनाने की स्किल है। नौवें सीजन में उन्होंने 18 मैचों में 137 प्वाइंट अपने नाम किए थे। इसमें सात सुपर 10 शामिल थे। पिछला सीजन उनके लिए और भी शानदार रहा था। 18 मैचों में उन्होंने 168 प्वाइंट हासिल किए थे। पिछले सीजन उन्होंने औसतन नौ प्वाइंट हर मैच में लिए थे। गुमान ने नौ सुपर 10 लगा दिए थे। अब देखना होगा नया सीजन उनके लिए कैसा होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड