PKL Auction: मोहम्मदरेजा शादलू बने करोड़पति, 2.07 करोड़ में हरियाणा ने खरीदा

मोहम्मदरेजा शादलू 2.07 करोड़ रूपये में बिके
ईरान के दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलू की चांदी हो गई है। प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन की नीलामी में मोहम्मदरेजा शादलू करोड़पति बन गए हैं। नीलामी में सबसे पहला नाम शादलू का ही आया और उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रूपये में अपने साथ जोड़ लिया है। इसके लिए उन्हें गुजरात जॉयंट्स से कड़ी टक्कर देखने को मिली जिन्होंने अंतिम समय तक पीछे हटने का फैसला नहीं लिया था।
मुंबा और गुजरात के बीच 1.75 करोड़ रूपये तक जंग चली और इसके बाद मुंबा ने पीछे हटने का फैसला किया। यहां लगा था कि गुजरात शादलू को ले जाने वाली है, लेकिन तभी हरियाणा ने एंट्री मारी। हरियाणा ने इसके बाद बोली को दो करोड़ के पार ले जाने का काम किया। गुजरात यहां भी पीछे हटने को तैयार नहीं थी। हालांकि, 2.07 करोड़ पर जाते ही गुजरात पीछे हट गई। इस तरह हरियाणा ने शादलू के रूप में एक जबरदस्त खिलाड़ी को कम मेहनत में ही हासिल कर लिया।
अदभुत ऑलराउंडर हैं मोहम्मदरेजा शादलू
शादलू को अभी लीग में केवल तीन ही सीजन हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है। आठवें और 10वें सीजन में वह लीग के बेस्ट डिफेंडर रहे थे। यही नहीं उन्होंने एक मैच में सर्वाधिक 16 टैकल प्वाइंट्स हासिल करने का भी रिकॉर्ड बना रखा है। शादलू ने अपने पहले सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए 24 मैचों में 89 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर लिए थे।
नौवें सीजन में भी 20 मैचों में 84 टैकल प्वाइंट्स लेकर उन्होंने अपनी निरंतरता का परिचय दिया था। पिछले सीजन पुनेरी पलटन को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा था। पिछले सीजन उन्होंने डिफेंस के अलावा अपनी रेडिंग स्किल भी दिखाई थी। पिछले सीजन 99 टैकल प्वाइंट्स के अलावा उन्होंने रेड में भी 27 प्वाइंट्स अपने नाम किए थे। शादलू का यह ऑलराउंड खेल हरियाणा को लीग में पहली बार चैंपियन बना सकता है।