June 30, 2025

PKL Auction: सचिन तंवर को मिले 2.15 करोड़, तमिल थलाइवाज ने खोली झोली

0

सचिन तंवर ने हासिल की काफी बड़ी राशि

युवा रेडर सचिन तंवर ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन की नीलामी में मोटी रकम हासिल की है। सचिन तंवर नीलामी में बिकने वाले दूसरे भारतीय रेडर थे और उनके पीछे टीमें दिल खोलकर पड़ी थीं। अंत में तमिल थलाइवाज ने अपनी झोली सचिन के लिए खोल दी। 2.15 करोड़ रूपये में सचिन को थलाइवाज ने खरीदा है। यूपी योद्धा ने भी अंत तक सचिन का पीछा किया था, लेकिन फिर उन्हें पीछे हटना पड़ा।

गुजरात जॉयंट्स और यूपी योद्धा के बीच कड़ी बिडिंग वार देखने को मिली। ताज्जुब की बात तो ये है कि सचिन के लिए जिस तरह बोली लग रही थी, वैसी बोली पवन सेहरावत के लिए भी नहीं लगी। 30 लाख रूपये की बेस प्राइस वाले सचिन देखते ही देखते 1.50 करोड़ रूपये के मार्क को पार कर गए थे। दोनों टीमें रुक ही नहीं रही थीं और हैमर को नीचे करने के लिए तैयार नहीं थीं।

इसके बाद गुजरात ने पीछे हटने का फैसला लिया और तमिल थलाइवाज की एंट्री देखने को मिली। थलाइवाज के आते ही बोली ने एक बार फिर से जोर पकड़ी और तेजी से यह 1.75 करोड़ रूपये को पार कर गई। थलाइवाज को यूपी योद्धा ने 2 करोड़ रूपये तक टक्कर दी, लेकिन इसके बाद थलाइवाज ने सीधे 15 लाख रूपये की बोली लगा दी। यूपी ने यहां पीछे हटने का फैसला किया और थलाइवाज सचिन को ले गई।

जिंदगी बदलने वाला लम्हा- सचिन तंवर

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सचिन ने भावुक होकर कहा, “मुझे इतना अंदाजा नहीं था कि नीलामी इतनी ऊपर तक जाएगी। निश्चित तौर पर यह जिंदगी बदलने वाला लम्हा है। पैसा आने पर जिंदगी तो बदलती है। मम्मी का सपना था कि मैं नीलामी में जाउं। सब कुछ मम्मी का ही है। वो जो भी कहेंगी उन्हें वह दूंगा। मेरे घर पर खुशहाली छा गई है। फोन और मैसेज आने लगे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड