Pro Kabaddi League Auction Live: सचिन तंवर बने तीसरे सबसे महंगे भारतीय
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-69-1200x675.png)
Pro Kabaddi League Auction Live
Pro Kabaddi League Auction Live: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है। इस नीलामी में मोहम्मदरेजा शादलू और परदीप नरवाल जैसे बड़े नाम शामिल होंगे। दो दिनों में होने वाली इस नीलामी में कुल 500 से ऊपर खिलाड़ियों का नाम शामिल होगा। देखना होगा कि किन-किनको इस अदभुत लीग का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
किस टीम के पास बचा है कितना पैसा?
गुजरात जायंट्स – 4.08 करोड़
तेलुगु टाइटंस – 3.82 करोड़
बंगाल वॉरियर्स – 3.62 करोड़
पटना पाइरेट्स – 3.59 करोड़
यूपी योद्धा – 3.16 करोड़
बेंगलुरु बुल्स – 3.02 करोड़
यू मुंबा – 2.88 करोड़
दबंग दिल्ली – 2.66 करोड़
तमिल थलाइवाज – 2.57 करोड़
हरियाणा स्टीलर्स – 2.32 करोड़
जयपुर पिंक पैंथर्स – 2.29 करोड़
पुनेरी पलटन – 2.12 करोड़