June 27, 2025

प्रो कबड्डी लीग: 15 अगस्त को होगी सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

0

फोटो क्रेडिट: PKL

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 26 जुलाई, 2024 को अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। इस खास मौके पर लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने मुंबई में होने वाली PKL सीजन 11 के खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख की घोषणा की है। मशाल स्पोर्ट्स के मुताबिक नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 और 16 अगस्त को होगी। लीग का सफर एक दशक पहले मुंबई में यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के साथ शुरू हुआ था।

2 दिसंबर 2023 से 1 मार्च 2024 तक प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद, यह लीग 10 सीजन पूरे करने वाली भारत की दूसरी खेल लीग बन गई है। इसके अलावा, मशाल स्पोर्ट्स ने PKL 11 से पहले एक नया लोगो भी जारी किया है। लोगो में केसरिया और हरा रंग भारतीय तिरंगे का प्रतीक है और यह कबड्डी को देश के गौरवशाली खेल के रूप में दर्शाता है।

प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर श्री अनुपम गोस्वामी ने कहा,

हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रो कबड्डी सीजन ग्यारह के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस साल स्वतंत्रता दिवस पर हो रही है। कबड्डी कई सहस्राब्दियों से भारत का अनूठा और लोकप्रिय खेल रहा है और अब यह प्रो कबड्डी लीग के रूप में विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धी खेल के तौर पर अपना स्थान बनाता जा रहा है। यह प्रो कबड्डी के सभी हितधारकों के साथ-साथ एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) की देखरेख में देश के कबड्डी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हम सीजन ग्यारह प्लेयर ऑक्शन में देशभक्ति के जोश के साथ इस उपलब्धि का जोरदार जश्न मनाएंगे।

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के तत्वावधान और मंजूरी के तहत मशाल स्पोर्ट्स और डिज्नी स्टार ने प्रो कबड्डी लीग को भारत में सबसे सफल खेल लीगों में से एक बनाया है। PKL ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और उसके एथलीटों की छवि को राष्ट्रीय और साथ ही दुनिया भर में बदल दिया है। PKL में अपने कई खिलाड़ियों की भागीदारी देखने के बाद, कई कबड्डी खेलने वाले देशों ने भी अपने घरेलू कबड्डी प्रोग्राम को मजबूत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड