यूएस ओपन खेला, अब PSL में धमाल, जानिए कौन है निशाना लगा कर बॉल फेंकने वाले उस्मान तारिक
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/03/Untitled-design-53-1.png)
फोटो क्रेडिट: X/@TeamQuetta
क्रिकेट ने एक से एक अजीबोगरीब एक्शन वाले गेंदबाजों को देखा है, कभी पॉल एडम्स तो कभी शिविल कौशिक तो कभी मुरलीधरन तो कभी सोहेल तनवीर आए, इसी लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है। इस गेंदबाज का नाम है उस्मान तारिक। इनका काम है छोटे रनअप से दौड़कर आना, अचानक रुक जाना और फिर किसी मंझे हुए निशांची की तरह निशाना लगाते हुए बल्लेबाजों को धूल चटा देना। दुनिया ने मिस्ट्री स्पिनर उस्मान तारिक का जलवा तब देखा जब पकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए दो लगातार गेंदों में कराची किंग्स के ओपनर टिम साइफर्ट और जेम्स विंस को पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन तारिक ये कारनामा बहुत दिनों से करते आ रहे हैं।
सिंध प्रीमियर लीग में चमके उस्मान तारिक
Usman Tariq certainly has a unique bowling action 😵💫pic.twitter.com/gtg1RRYc1G
— Sport360° (@Sport360) February 29, 2024
पाकिस्तान सुपर लीग खेलने से ठीक पहले सिंध प्रिमयर लीग खेलते हुए तारिक ने 4 मैचों 12 विकेट लेकर टूर्नामेंट के हाइएस्ट विकेट टेकर रहे। तारिक के इस प्रदर्शन ने उनकी टीम मिरपुरखास टाइगर्स को टूर्नामेंट जिताने मदद की। टूर्नामेंट में लिए गए 12 विकेट में से पांच विकेट उन्होंने फाइनल में हैदराबाद बहादुर्स के खिलाफ लिया जहां उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट और एक दिवसीय मैच खेल चुके सलमान अली आगा,अनवर अली और करांची किंग्स के बल्लेबाज इरफ़ान खान नियाजी जैसे बड़े नामों को अपना शिकार बनाया।
यूएस ओपन क्रिकेट
यूएस ओपन जी हां आपने सही पढ़ा, नाम वही है पर खेल अलग। अमेरिका में हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट में भी उस्मान तारिक को खेलने का मौका मिला है। ओडियन स्मिथ और सुभम रंजने जैसे स्टार प्लेयर वाली टीम सीसी ईगल्स के लिए तारिक को एक मैच खेलने का मौका मिला था जहां एक विकेट लेने में सफल रहे थे।
अमेरिकन प्रीमियर लीग
यूएस ओपन क्रिकेट की तरह अमेरिका में होने वाली अमेरिकन प्रीमियर लीग में भी कमाल दिखा चुके हैं तारिक। बेन कटिंग की कप्तानी वाली प्रीमियम औसिज की तरफ से खेलते हुए हुए 2 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। लीग के शुरआती मैचों में टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे, लेकिन जैसे हीं मौका मिला वैसे ही प्रीमियम अफगांस के खिलाफ 3 विकेट लेकर उन्होंने बता दिया की वो किस मिट्टी के बने हैं।
उस्मान तारिक बनेंगे अगले स्टार?
फ्रेंचाइजी क्रिकेट के दौड़ में उस्मान तारिक टी20 फ्रेंचाइजियों के लिए एक हॉट पिक हो सकते हैं अगर वो अपनी प्रतिभा के साथ इसी तरह से न्याय करते रहे तो। ये कहना गलत नहीं होगा की अजंथा मेंडिस, राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती के बाद क्रिकेट जगत को एक और मिस्ट्री बॉय मिल गया है। देखना बस ये है कि राशिद खान की तरह तारिक चमकते हैं या मेंडिस की तरह कहीं गुम हो जाते हैं।