February 7, 2025

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: पंजाब ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में बड़ौदा को हराया

0

फोटो क्रेडिट: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन

पंजाब ने बड़ौदा को 20 रनों से हराते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 223/4 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। यह टूर्नामेंट के फाइनल में बनाया गया किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर भी है। इसके जवाब में बड़ौदा की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया, लेकिन 203/7 का स्कोर ही बना सके। पंजाब ने पहली बार इस खिताब को जीतने में सफलता हासिल की है।

अनमोलप्रीत-वढेरा की बदौलत पंजाब का बड़ा स्कोर

अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों में 113 रनों की पारी खेलते हुए पंजाब को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले पहला बल्लेबाज बनने के साथ उन्होंने नेहाल वढेरा के साथ जोरदार साझेदारी की। उन्होंने वढेरा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी की थी। वढेरा ने 27 गेंदों में कुल 61 रन बनाये जिसमें चार छक्के और छह चौके शामिल थे। 

बड़ौदा ने भी अच्छे से किया स्कोर का पीछा

बड़ौदा को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पावरप्ले का जमकर फायदा उठाया। पहले छह ओवर में ही उन्होंने 64 रन बना लिए थे। निनाद राथवा 22 गेंदों में 47 रन बनाकर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। अभिमन्यु सिंह ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन फिर मयंक मारकंडे के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए। उन्होंने 42 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 32 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया।

विष्णु सोलंकी ने 18वें ओवर में सिद्धार्थ कौल के खिलाफ 24 रन बनाते हुए मैच को रोमांचक कर दिया था। बड़ौदा को जीत के लिए 12 गेंदों में 33 रनों की जरूरत थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में केवल चार रन दिए और तीन विकेट भी लेकर पंजाब की जीत सुनिश्चित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड