साउथ अफ्रीका का ‘लिटिल डायनामाइट’ जिसने दिलाई सचिन की याद
क्विंटन डिकॉक ऐसे प्लेयर हैं जिनके नाम सबसे कम उम्र (21 वर्ष) और सबसे कम 19 एकदिवसीय मैच खेलने के बाद 5 शतक हैं। हालांकि, सचिन से तुलना करना सरासर गलत होगा लेकिन फिर भी यह देखा जाए कि सचिन इतनी कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किए फिर भी उनके पास यह रिकॉर्ड नहीं है। आज मेरा मकसद सचिन का नाम लेने का सिर्फ यह है कि जिस तरीके से न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में विश्व कप मुकाबले में स्टैंडिंग ओवेशन आउट होने के बाद डिकॉक को मिला वैसा ही स्टैंडिंग ओवेशन मिला था सचिन को विदाई वाले मैच में।
बताते चलें कि डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। संन्यास लेते हुए उन्होंने बोला था कि अब मैं ज्यादा से ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट और छोटे फॉर्मेट को खेलना पसंद करूंगा। इस विश्व कप के बाद वह वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने वाले हैं। डिकॉक अभी केवल 31 साल के ही हैं और इतनी कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट के दो फॉर्मेट छोड़ना दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है। डिकॉक जिस टच में दिखाई दे रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि उनके अंदर बहुत क्रिकेट बाकी है।
डिकॉक ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स
IPL में अलग अलग टीम (सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स) के साथ जुड़ने और अलग-अलग प्रकार की पिच पर खेलने के अनुभव का बहुत अच्छे से फायदा उठा रहे हैं डिकॉक। विश्व कप 2023 के लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए डिकॉक ने इस वर्ल्ड कप का अपना चौथा शतक लगाया है। पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाया जिसमें से डिकॉक ने 116 गेंदों पर 114 रन बनाए। इसके साथ ही वह अपने देश की तरफ से एक विश्व कप में सबसे ज्यादा चार शतक लगाने वाले, सबसे ज्यादा 545 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस विश्व कप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी इस खब्बू बल्लेबाज के ही नाम है जो बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 140 बॉल में 174 रन का है। सन 2015 के विश्व कप में श्रीलंका के कुमार संगकारा ने लगातार चार शतक लगाए थे जो अभी तक एक रिकॉर्ड है। विश्व कप के एक ही सीजन में सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी रोहित शर्मा के पास है जो उन्होंने 2019 के विश्व कप में लगाया था।
देखना होगा क्या डिकॉक इस विश्व कप में उस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं। विश्व कप के इस एडिशन में अब तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आठ शतक लग चुके हैं। इस तरह श्रीलंका के द्वारा 2015 में लगे हुए आठ शतकों की बराबरी हो चुकी है। अब तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिकॉक ने चार, राशी वैन डेर डुशेन ने दो, हाइनरिक क्लासेन और ऐडन मारक्रम ने एक-एक शतक लगाए हैं।
IPL में लगातार खेलते आए हैं डिकॉक
डिकॉक आईपीएल में चार अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ खेल चुके हैं जिनमें उनके पास मुंबई से खेलते हुए एक ट्रॉफी भी है। बताना चाहूंगा कि डिकॉक ने मुंबई के खिलाफ ही 2012 की चैंपियंस लीग में लायंस की तरफ से खेलते हुए शानदार फिफ्टी लगाई थी। डिकॉक सन 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं और वर्तमान में लखनऊ टीम का हिस्सा हैं। टीम में निकोलस पूरन और के एल राहुल विकेटकीपर बैट्समैन होने के कारण इनको ज्यादा मौका नहीं मिला है।
1 thought on “साउथ अफ्रीका का ‘लिटिल डायनामाइट’ जिसने दिलाई सचिन की याद”