राफेल नडाल ने भविष्य को लेकर दिया बयान, कह दी ये बड़ी बात
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का पेरिस ओलंपिक 2024 में सफर समाप्त हो चुका है। सिंगल्स में उन्हें दूसरे राउंड के मैच में नोवाक जोकोविच के हाथों हार मिली थी। बुधवार की रात वह डबल्स क्वार्टर-फाइनल में अपने साथी कार्लोस अलकराज के साथ मैदान में उतरे थे। इस मैच में उनकी जोड़ी को 6-2, 6-4 से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही एक बार फिर नडाल के संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
BeIN Sports ने नडाल को कोट करते हुए लिखा,
क्या ये सिलसिला ख़त्म हो गया? मैं घर जाउंगा, अलग हो जाउंगा और जब मुझे अगले स्टेज के लिए साफ अंदाजा लग जाएगा, चाहे वह हाथ में रैकेट के साथ हो या फिर नहीं तो मैं आपको बता दूंगा।
इच्छा और भावनाओं पर निर्भर पर भविष्य- राफेल नडाल
भले ही जोकोविच के खिलाफ हार के बाद से ही नडाल के संन्यास की खबरें चलने लगी हैं, लेकिन अब तक नडाल ने इसको लेकर कुछ साफ नहीं किया है। नडाल का कहना है कि ओलंपिक की हार उनके लिए अधिक बदलाव नहीं लाने वाली है। उनके लिए केवल एक चरण की समाप्ति हुई है।
नडाल ने कहा,
इससे किसी भी चीज पर फर्क नहीं पड़ता है। अंत में पेशेवर रूप से मेरा भविष्य मेरी इच्छा और भावनाओं पर निर्भर करता है कि कब मुझे निर्णय लेना है या नहीं। मेरे लिए एक चरण की समाप्ति हुई है। मैंने साल की शुरुआत में ही ओलंपिक को एक लक्ष्य के रूप में रखा था।
ओलंपिक में आने से पहले नडाल चोट से जूझ रहे थे। इससे पहले उन्हें फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में ही बाहर होना पड़ा था। गौरतलब है कि उन्होंने रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है।