Paris Olympic 2024: रमिता जिंदल फाइनल में हारी, फिसल गया हाथ से मेडल
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/पेरिस-ओलंपिक-लाइव-4-1200x675.png)
Ramita Jindal Shooting में नहीं जीत पाई मेडल (फोटो क्रेडिट: जियोसिनेमा)
Ramita Jindal Shooting: पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए निराशाजनक रही है। 10 मीटर एयर राइफल विमेंस फाइनल में रमिता जिंदल कमाल नहीं दिखा सकीं। फाइनल में रमिता 145.3 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर ही रह गईं। मिक्स्ड टीम में वह क्वालीफिकेशन से भी दूर रह गई थीं। सिंगल्स में उन्होंने क्वालीफाई तो कर लिया, लेकिन मेडल के करीब भी नहीं पहुंच सकीं।
रमिता ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। पहली सीरीज की समाप्ति के बाद वह 52.5 प्वाइंट स्कोर करके चौथे स्थान पर थीं। पहली सीरीज में उन्होंने एक 10.9 का परफेक्ट शॉट लिया था। इसके अलावा उन्होंने 10.3, 10.2, 10.6 और 10.5 के शॉट लगाए थे। पहली सीरीज के बाद उनके और पहले स्थान की शूटर के बीच 0.5 प्वाइंट का ही अंतर था।
दूसरी सीरीज में रमिता ने 10.4, 10.1, 10.7, 10.6 से अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंतिम शॉट में वह 9.7 ही स्कोर कर सकी। इसके बाद वह सातवें स्थान पर खिसक गई। पहली दो सीरीज के बाद उनका स्कोर 104 था। 9.7 का यही शॉट रमिता को आगे चलकर भारी पड़ा और वह एलिमिनेट होने वाली दूसरी शूटर रहीं।
दो शॉट वाली सीरीज की शुरुआत के साथ ही एलिमिनेशन राउंड भी शुरू हो चुका था। इसके दूसरे राउंड के बाद वह कजाकिस्तान की शूटर के साथ प्वाइंट में बराबरी पर थीं। यहां से किसी एक को बाहर होना था और इसका फैसला एक शॉट पर टिका था। कजाकिस्तान की शूटर ने अपने शॉट में 10.5 का स्कोर किया। अब रमिता को बने रहने के लिए उनसे अधिक स्कोर हासिल करना था।
हालांकि, वह केवल 10.2 का स्कोर ही हासिल कर सकीं और इस तरह उन्हें बाहर जाना पड़ा। इससे पहले रमिता ने पहले दिन हुए मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालीफिकेशन में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, उनकी टीम क्वालीफाई ही नहीं कर सकी थी। सिंगल्स में उनसे उम्मीदें थीं, लेकिन अब वह भी खत्म हो चुकी हैं।