February 9, 2025

विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को हराया, फाइनल में मुंबई से होगी भिड़ंत

0

फोटो क्रेडिट: X/@BCCIdomestic

रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ ने मध्यप्रदेश को 62 रन से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुकाबले का परिणाम पांचवें दिन के पहले सेशन में निकला और विदर्भ ने पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद जीत हासिल कर ली। 2019 सीजन में चैंपियन रहने वाली विदर्भ कुल मिलाकर तीसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले खेले दो फाइनल में उन्होंने लगातार दो सीजन खिताब अपने नाम किया था।

पहली पारी में 82 रनों से पिछड़ी थी विदर्भ

पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम पहली पारी में केवल 170 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। उनके लिए अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने सर्वाधिक 63 रनों का योगदान दिया था। आवेश खान ने एमपी के लिए पहली पारी में सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए थे। इसके जवाब में एमपी ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाते हुए बढ़त ले ली थी। ओपनिंग बल्लेबाज हिमांशू मंत्री ने 126 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बड़ी पारी नहीं खेल सका। विदर्भ के लिए उमेश यादव और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

दूसरी पारी में मुकाबला हार गई मध्यप्रदेश

विदर्भ ने दूसरी पारी में भी केवल 17 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर उन्होंने पारी संभाली। ध्रुव शोरे ने 40 और नायर ने 38 रनों का योगदान दिया। अमन मोखाडे भी 59 रन बनाकर आउट हुए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए यश राठौड़ ने विदर्भ को मैच में वापस लाने का काम किया। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर (77) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 158 रनों की बड़ी साझेदारी कर डाली। राठौड़ 141 रन बनाकर आउट हुए और विदर्भ की दूसरी पारी 402 के स्कोर पर समाप्त हुई।

321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपी ने ओपनर यश दुबे के 94 और हर्ष गवली के 67 रनों की पारी की बदौलत एक समय 157/3 का स्कोर बना लिया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने लगातार विकेट गंवाने शुरू किए और पूरी टीम 258 के स्कोर पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में विदर्भ के लिए ठाकुर और अक्षय वखारे ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड