रतन टाटा बनाएंगे आईफोन, 50 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-84-1200x675.png)
रतन टाटा की कंपनी बनाएगी आईफोन
भारत में पिछले कुछ सालों से आईफोन का उत्पादन हो रहा है। अब देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा आईफोन के निर्माण की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। अमेरिकी कंपनी Apple इस साल के अंत तक भारत में अपना चौथा आईफोन असेंबली यूनिट खोलने की तैयारी कर रही है। Business Standard की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स नवंबर महीने से आईफोन का उत्पादन शुरू करेगी।
रतन टाटा की भूमिका
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स पहले से ही तमिलनाडु के होसुर में एक कंपोनेंट निर्माण फैक्ट्री चला रही है। अब, 250 एकड़ में एक और फैक्ट्री स्थापित की जाएगी, जहां आईफोन का उत्पादन किया जाएगा। इस नई फैक्ट्री में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स करीब 6000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इस फैक्ट्री के शुरू होने से लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिसमें अधिकांश महिलाएं होंगी। यह फैक्ट्री न केवल उत्पादन को बढ़ावा देगी बल्कि महिलाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी।
पिछले साल किया था एक फैक्ट्री का अधिग्रहण
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले साल Wistron कंपनी की भारतीय फैक्ट्री का अधिग्रहण किया था। यह फैक्ट्री आईफोन के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण थी और अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इस दिशा में और विस्तार कर रही है। यह दूसरी फैक्ट्री होगी जहां आईफोन का उत्पादन किया जाएगा। इस नए कदम के साथ, भारत में आईफोन निर्माण को और मजबूती मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
चीन पर निर्भरता कम करना चाहता है Apple
Apple पिछले कुछ सालों से लगातार चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश में है। अब उनका ध्यान अपने फोन और उनके पार्ट का निर्माण भारत, थाईलैंड और मलेशिया जैसे देशों में करने पर है। 2017 से ही कंपनी ने भारत में फोन बनाना शुरू कर दिया था। अब भारत में बने आईफोन विदेश भी भेजे जाने लगे हैं।