February 7, 2025

रविचंद्रन अश्विन 100वां टेस्ट खेलने को तैयार, एक नजर उनके शानदार रिकॉर्ड्स पर

0

फोटो क्रेडिट: रवि अश्विन/इंस्टाग्राम

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बॉलिंग और ऑलराउंडर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज भारतीय हरफ़नमौला क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन अश्विन भारत की तरफ़ से 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बनेंगे। भारत से आगे सिर्फ़ इंग्लैंड (16) और ऑस्ट्रेलिया (15) हैं इस मामलें में। अश्विन 37 वर्ष 172 दिन की उम्र में भारत की तरफ़ से 100वां टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी भी बनेंगे, साथ ही दुनिया के छठे खिलाड़ी होंगे। आइए उनके शानदार करियर की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर एक नज़र डालते हैं।

2016 रहा रविचंद्रन अश्विन का सबसे शानदार साल

अश्विन ने 2011 में पदार्पण किया था, लेकिन शुरुआत के कुछ साल वो घर पर बहुत सफल रहते और विदेशों में औसत। अश्विन के लिए सबसे शानदार साल रहा था 2016, जब उन्होंने बहुत से नए कीर्तिमान बनाए। अश्विन ने 2016 में एक कैलेंडर वर्ष में 72 विकेट चटकाए थे, जो भारत की तरफ़ से तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कपिल देव (75 विकेट 1983 और 74 विकेट 1979) और अनिल कुंबले (74 विकेट 2004) के बाद। अश्विन के डेब्यू के बाद से अभी तक किसी प्लेयर ने एक वर्ष में 70+ विकेट्स नहीं लिये है अभी तक।

केवल मुरलीधरन से ही पीछे हैं अश्विन

507 विकटों के साथ अश्विन 99 टेस्ट खेल चुके खिलाड़ियों में से ज़्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर श्रीलंकाई दिग्गज मुरलीधरन 584 विकेटो के साथ क़ाबिज़ हैं। अभी तक कुल नौ गेंदबाज़ों ने टेस्ट में 500 से अधिक विकेट लिए हैं। जिसमें से अश्विन सबसे तेज यह कारनामा करने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैड के ख़िलाफ़ चल रही वर्तमान सीरीज़ में अपने 98वें मैच में यह मुक़ाम हासिल किया था। उनसे आगे सिर्फ़ मुरलीधरन हैं जिन्होंने 87 मैचों में ही 500 विकेट्स लिये थे।

सबसे तेज भारतीय हैं अश्विन

अश्विन सबसे तेज 250 और 300 विकेट्स लेने वालों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा वह भारत की तरफ़ से टेस्ट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उनके नाम 735 विकेट्स हैं। उनसे आगे सिर्फ़ अनिल कुंबले (956 विकेट) हैं।

एक देश में सर्वाधिक विकेट

किसी एक देश में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली सूची अब अश्विन 354 विकेट्स के साथ चौथे स्थान पर है। उनसे आगे मुरलीधरन (श्रीलंका में 493), एंडरसन ( 434 इंग्लैंड में) और स्टुअर्ट ब्रॉड ( 398 इंग्लैड में) हैं। अश्विन ने इस सीरीज़ में रांची में ही अनिल कुंबले (350) को पीछे छोड़ दिया था।

एक देश के खिलाफ सर्वाधिक विकेट

इंग्लैंड के विरुद्ध 105 विकेट लेकर वह किसी भी एक टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा विकेट लेने तीसरे खिलाड़ी हैं। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 114 विकेट्स हैं, उनसे पीछे अनिल कुंबले (111 विकेट) हैं। 105 में से 91 विकेट भारत में खेलते हुए आए हैं जो एक और रिकॉर्ड है। इससे पहले यह हरभजन सिंह के नाम पर था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध घर में 86 विकेट्स लिये थे। अश्विन दो अलग टीमों के ख़िलाफ़ 100 से ज़्यादा विकेट लेने वालों की सूची में भी शामिल हो गये हैं। शेन वार्न, मुरलीधरन और एंडरसन ने यह कारनामा तीन अलग टीमों के ख़िलाफ़ अंजाम दिया है।

रविचंद्रन अश्विन के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स

अश्विन के नाम 35 फाइव विकेट हॉल्स हैं। कुंबले के साथ यह रिकॉर्ड वह संयुक्त रूप से साझा करते हैं। इसके अलावा उनके नाम मैच में नौ बार दस विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है।

अश्विन के 507 विकेट में से 252 बायें हाथ के बल्लेबाजों के विरुद्ध हैं, जो कि विश्व में सबसे ज़्यादा है। उनसे पीछे जेम्स एंडरसन (218) हैं।

अश्विन ने 16 टेस्ट में 12 बार बेन स्टोक्स को आउट किया है। इससे पहले कपिल देव ने 19 टेस्ट में पाकिस्तानी ऑल राउंडर मुदस्सर नज़र को 12 बार आउट किया था।

भारत की जीत में अश्विन ने 29 बार पारी में पांच या इससे विकेट विकेट लिये हैं, और सात बार मैच में दस या इससे ज़्यादा विकेट लिये हैं।

अश्विन दस बार मैन ऑफ़ द सीरीज बन चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ़ मुरलीधरन (11 बार) हैं। भारत की तरफ़ से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग पांच-पांच बार रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड