February 11, 2025

राजस्थान के पूर्व रणजी क्रिकेटर रोहित शर्मा का हुआ आकस्मिक निधन

0

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

राजस्थान के पूर्व रणजी क्रिकेटर रोहित शर्मा का शनिवार को जयपुर में आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने राजस्थान से सात रणजी मैच खेले थे। साथ ही 28 लिस्ट-ए और चार टी-20 मैच भी खेले थे। जयपुर के निजी अस्पताल में रोहित का इलाज किया जा रहा था। कुछ दिनों तक सब सामान्य लगा रहा था फिर अचानक से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था। मृत्यु किस बीमारी के कारण हुई उसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की जर्नी 2004 में शुरू की थी और 2009 में खत्म हो गई थी। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, फर्स्ट क्लास, और अन्य फॉर्मेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। रोहित ने 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 53.54 की स्ट्राइक रेट और 12.76 के औसत से 166 रन बनाए। लिस्ट-ए के 28 मुकाबलों में उन्होंने 75.15 की स्ट्राइक रेट और 35.41 के औसत से 850 रन बनाए। वहीं चार टी-20 मैचों में उन्होंने 135.05 की स्ट्राइक रेट और 32.75 के औसत से 131 रन बनाए। उन्होंने राजस्थान के लिए सात विकेट लेने का भी कारनामा किया।

जयपुर में चलाते थे क्रिक्रेट एकेडमी

एक प्लेयर के रूप जब रोहित ने अपना करियर खत्म किया तब उन्होंने युवा खिलाड़ियों को तरासने के लिए जयपुर में क्रिक्रेट एकडेमी बनाने का निर्णय लिया। उनके कोचिंग के स्टाइल के कारण आरएस एकेडमी का नाम फेमस क्रिक्रेट को जयपुर के युवा खिलाड़ियों के पहली पसंद बन गई थी।

नाम के कारण फैली अफवाह

राजस्थान के पूर्व घरेलू क्रिकेटर रोहित शर्मा के निधन की खबर को कुछ मीडिया हाउस ने गलत ढंग से प्रस्तुत किया जिससे अफवाह फैल गई की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का निधन हो गया है। हालांकि, गोलबोल्ड यहां स्पष्ट करता है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल ठीक हैं और वे अपने अन्य साथी क्रिकेटरों के साथ अभी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए हैं। इस दुख की घड़ी में गोलबोल्ड परिवार रोहित के परिवार के साथ खड़े हैं ईश्वर से उनकी आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड