Ronaldo की टीम फाइनल में हारी, नेमार के बिना चैंपियन बनी अल-हिलाल
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-78-1200x675.png)
Ronaldo की टीम को मिली हार
सउदी में पहली घरेलू ट्रॉफी जीतने के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का इंतजार जारी है। सउदी सुपर कप के फाइनल में बीते शनिवार की रात उनकी टीम को अल हिलाल के खिलाफ 4-1 की हार झेलनी पड़ी। पांच बार के बैलन डे ऑर विजेता रोनाल्डो ने हाफ टाइम से ठीक पहले ओपनिंग गोल दागा था, लेकिन फिर भी उनकी टीम को करारी हार मिली है।
दूसरे हाफ में अल हिलाल ने 17 मिनट के अंदर चार गोल दागते हुए मैच को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया। दिसंबर 2022 में अल नासेर ज्वाइन करने और पिछले सीजन लीग में रिकॉर्ड 35 गोल दागने वाले रोनाल्डो ने 44वें मिनट में गोल दागा था। दूसरे हाफ के 10वें मिनट में सर्जी मिलिंकोविच सैविच ने गोल दागते हुए हिलाल के तूफान की शुरुआत की थी।
Ronaldo की टीम को मिली करारी हार
आठ मिनट बाद ही एलेक्जेंडर मित्रोविच ने रुबेन नेवेस के क्रॉस पर हेडर लगाते हुए हिलाल को 2-1 से आगे कर दिया। 69वें मिनट में मैल्कम के पास पर गोल दागते हुए मित्रोविच ने 3-1 की बढ़त कर दी थी। तीन मिनट बाद ही मैल्कम ने गोल दागा जो टीम का चौथा गोल था। एमरिक लपोर्ट द्वारा दिए गए पास को गोलकीपर बेंटो सही से कलेक्ट नहीं कर पाए और इसका फायदा लेते हुए मैल्कम ने गोल दागा।
यह लगातार दूसरा मौका है जब अल-हिलाल ने सुपर कप जीता है। कुल मिलाकर पांचवीं बार उन्होंने यह खिताब जीता है और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बने हुए हैं। अल नासेर अब तक केवल दो ही बार सुपर कप जीत पाया है। पिछले सीजन भी अल-हिलाल ने ही नासेर को सबसे बड़े दर्द दिए थे। पिछले सीजन अल-हिलाल ने सउदी किंग्स कप और सउदी प्रो लीग के फाइनल में नासेर को हराया था और दो ट्रॉफी जीतने का मौका उनके हाथों से छीन लिया था।