SA vs WI: निकोलस पूरन की आतिशी पारी, वेस्टइंडीज को मिली बड़ी जीत
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-2024-08-24T061404.962-1200x675.png)
SA vs WI: पहले टी20 में वेस्टइंडीज की जीत
SA vs WI: बीते शुक्रवार की रात खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 174/7 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 17.5 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने केवल 42 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। मुश्किल परिस्थितियों में ट्रिस्टन स्टब्स और पैट्रिक क्रूगर ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी हुई। क्रूगर 32 गेंदों में 42 रन बनाने के बाद आउट हुए, लेकिन स्टब्स डटे रहे।
स्टब्स ने 42 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उनकी पारी में आठ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्डे सबसे सफल गेंदबाज रहे। फोर्डे ने चार ओवर में केवल 27 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए।
SA vs WI: वेस्टइंडीज की आतिशी बल्लेबाजी
175 के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत कमाल की रही। एलिक एथांजे और शे होप ने आठ ओवरों में 84 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर डाली थी। एथांजे 30 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद होप ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इन दो साझेदारियों ने 15 ओवर से पहले ही साउथ अफ्रीका को मैच से बाहर कर दिया था।
पूरन ने बेहद आतिशी बल्लेबाजी करते हुए केवल 26 गेंदों में नाबाद 65 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने दो चौकों के साथ सात छक्के लगा दिए। साउथ अफ्रीका के लिए ऑटनील बार्टमैन और क्वेना मफाका ने प्रभावशाली गेंदबाजी की। बार्टमैन ने चार ओवरों में केवल 30 रन खर्च किए और दो विकेट भी अपने नाम किए। दूसरी ओर युवा मफाका ने 3.5 ओवरों में 25 रन खर्च करने के साथ एक विकेट भी चटकाया। इसके अलावा अन्य गेंदबाज काफी महंगे रहे।