February 9, 2025

समित द्रविड़ का यह छक्के वाला शॉट आपको हैरान कर देगा, देखें वीडियो

0

समित द्रविड़ का लंबा छक्का

समित द्रविड़ के लिए अब तक महाराजा ट्रॉफी अच्छी नहीं रही है। अब तक खेले दोनों मैचों में समित सात से अधिक रन नहीं बना पाए हैं। डेब्यू मैच में वह नौ गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए थे। उनकी इस पारी में एक चौका शामिल था। समित द्रविड़ ने अब अपने दूसरे मैच में एक लंबा छक्का लगाया है। उनके छक्के लगाने वाले इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

समित द्रविड़ के छक्के का वीडियो

समित द्वारा लगाए गए छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ ने X पर यह वीडियो अपलोड किया है। क्रिकेट के चाहने वाले अब इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। लोगों को इस वीडियो में सबसे मजेदार बात ये लग रही है कि छक्का मारने वाला राहुल द्रविड़ का बेटा है।

काफी अच्छे क्रिकेटर हैं समित

2005 में जन्में राहुल के बड़े बेटे समित एक अच्छे क्रिकेटर हैं। वह कर्नाटक के लिए अंडर-14 से लेकर अंडर-19 क्रिकेट तक खेल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कर्नाटक को कूच-बेहार ट्रॉफी जिताई थी। समित की बल्लेबाजी काफी हद तक उनके पिता से मिलती है, लेकिन इसमें थोड़ा सा अंतर है। राहुल अपने करियर में हवाई या बड़े शॉट बहुत कम ही खेलते थे, लेकिन समित बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं।

इसके अलावा राहुल को गेंदबाजी करते शायद ही किसी ने देखा होगा, लेकिन समित गेंदबाजी भी करते हैं। वह दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं। महाराजा ट्रॉफी में समित दो बार बल्लेबाजी कर चुके, लेकिन उन्हें अब तक गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड