February 10, 2025

मनु भाकर के कोच के घर पर चलेगा बुलडोजर! 48 घंटे के अंदर खाली करना होगा घर

0

मनु भाकर के कोच के घर पर चलेगा बुलडोजर (फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट/ @PTI_News

राष्ट्रीय पिस्टल कोच समरेश जंग पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत लौटे तो उन्हें एक चौंकाने वाली खबर मिली। भारत पहुंचने के कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें पता चला कि वह जिस घर में रह रहे थे उसे खाली करना होगा। लगभग 75 वर्षों से यह समरेश जंग और उनके परिवार का घर रहा है। अब इसे “अवैध निर्माण” बताया गया है और उन्हें इसे खाली करने के लिए केवल 48 घंटे दिए गए हैं।

जंग को अपने करियर के शिखर पर ‘गोल्डफिंगर’ का उपनाम दिया गया था। उन्होंने 2006 और 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सात स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक जीता था। अब उन्होंने कहा है कि उन्हें घर खाली करने और पैकिंग के लिए कम से कम दो महीने का समय चाहिए।

परेशान जंग ने पीटीआई को बताया,

यह वह संपत्ति थी जिस पर हम पिछले 75 वर्षों से रह रहे थे। 1978 में इस जमीन को एक श्री सिंह को लीज पर दिया गया था और तब से हम उन्हें किराया दे रहे थे।भूमि और विकास कार्यालय ने हमें कल ही नोटिस दिया। वास्तव में मुझे इसके बारे में पेरिस से घर पहुंचने के एक घंटे बाद ही पता चला।

जंग का घर दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में है और कुल 200 परिवारों को अपने घर खाली करने के लिए बोला गया है। इस मामले की सुनवाई सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में होनी है। जंग का कहना है कि यदि कानून यही चाहेगा कि वे घर खाली करें तो वह जरूर ऐसा करेंगे। हालांकि, उनका कहना है कि इसके लिए दो दिन का नोटिस देना एकदम अनुचित है।

54 वर्षीय कोच ने बताया है कि उनके पास दिल्ली में कोई दूसरा घर भी नहीं है। इसके साथ ही उनके पास लगभग 1000 किताबों वाली लाइब्रेरी भी है। इतना सारा सामान पैक करके दो दिन के अंदर घर खाली करना संभव नहीं है। हालांकि, उन्होंने वैकल्पिक घर की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड