सना मकबूल बनीं बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता, फैंस का जमकर मिला था प्यार
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/पेरिस-ओलंपिक-लाइव-29-1200x675.png)
सना मकबूल बनी बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता (फोटो क्रेडिट: X/@JioCinema)
सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज जीतकर अपनी कड़ी मेहनत और शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस सीजन के ग्रैंड फिनाले में सना ने नेजी को पछाड़ते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। टॉप-5 में शामिल कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, और साई केतन राव भी फिनाले तक पहुंचे लेकिन विजेता की दौड़ से बाहर हो गए। शो के होस्ट अनिल कपूर ने सना और नेजी को एक साथ घर से बाहर बुलाया था।
सना मकबूल का सफर
सना मकबूल ने सात हफ्तों तक चले इस शो में अपनी अद्वितीय खेल भावना और संघर्षशीलता का परिचय दिया। हर टास्क और चुनौती को उन्होंने पूरी लगन और धैर्य के साथ पूरा किया। उनके आत्मविश्वास और खेल के प्रति जुनून ने उन्हें दर्शकों और शो के निर्माताओं दोनों का दिल जीत लिया। पहले दिन से ही उन्हें आत्मविश्वास था कि वह ट्रॉफी जीत सकती हैं। इस सीजन शो की इनामी राशि को बढ़ाकर 25 लाख रूपये कर दिया गया था। सना को इस बड़ी राशि के अलावा एक चमचमाती ट्रॉफी भी मिली है।
टॉप-5 में शामिल अन्य प्रतियोगी
फिनाले में टॉप-5 में शामिल अन्य प्रतियोगी कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, और साई केतन राव ने भी अपने-अपने अंदाज में शानदार खेल दिखाया। उनकी मेहनत और प्रयास ने शो को और भी रोमांचक बना दिया। सबसे पहले कृतिका और केतन को बाहर किया गया। बाद में रणवीर को भी ट्रॉफी की रेस से बाहर कर दिया गया। नेजी अंत तक डटे तो रहे, लेकिन वह भी दूसरे स्थान पर ही रह गए।
पिछले दो सीजन के विजेता
बिग बॉस ओटीटी शो का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था। दूसरे सीजन की ट्रॉफी एल्विश यादव ने अपने नाम की थी। इस तरह से इस शो के पहले तीन सीजन में से दो में विजेता महिला रही है। पहला सीजन करण जौहर और दूसरा सलमान खान ने होस्ट किया था।