शाहीन बने सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, बनाए और भी कई रिकॉर्ड्स
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2023/10/F9wYOJgb0AAn6wp-819x1024.jpeg)
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 के मैच में पहले ओवर में ही अपनी टीम को सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। अफरीदी ने इस विकेट से पहले वर्तमान विश्व कप में 13 विकेट लिए थे, लेकिन नई गेंद से विकेट नहीं ले पाने के लेकर उनके ऊपर सवाल खड़े किए थे। शाहीन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले दो ओवरों में ही दो विकेट चटका दिए थे।
शाहीन बने सबसे तेज 100 विकेट वाले तेज गेंदबाज
पहला विकेट लेते ही शाहीन ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। शाहीन ने 51वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की है। मिचेल स्टार्क ने 52 वनडे में 100 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था जिसे अब शाहीन ने तोड़ दिया है। सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शेन बॉन्ड और मुस्तफिजुर रहमान भी शामिल हैं जिन्होंने 54-54 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है।
विश्व के तीसरे सबसे तेज 100 विकेट
कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो शाहीन विश्व के तीसरे सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। सबसे तेज 100 वनडे विकेट का रिकॉर्ड अब भी नेपाल के लेग-स्पिनर संदीप लमिछाने के नाम दर्ज है। लमिछाने ने केवल 44 मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं जिन्होंने 44 वनडे में 100 विकेट लिए हैं। शाहीन सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज भी बन चुके हैं।