February 8, 2025

शिवम दुबे ने एमएस धोनी के लिए कह दी ये बड़ी बात

0

फोटो क्रेडिट: BCCI

क्रिकेट के सबसे बड़े फ़्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आग़ाज़ हो चुका है। बीती रात इस प्रतियोगिता का पहला मैच चेन्नई में CSK और RCB के बीच खेला गया जिसमे CSK छह विकट से विजयी हुई। RCB के ख़िलाफ़ शिवम दुबे ने नाबाद रहते हुए 28 गेंदों में 34 रन बनाकर CSK को एक आसान जीत दिलाई थी।

एमएस धोनी ने इस टीम को अपने करिश्माई दिमाग़ से पांच बार चैंपियन बनाया है। धोनी स्वयं पिछले काफ़ी सालों से CSK के लिए फिनिशर का रोल अदा करते रहे हैं। पर पिछले दो सालों से उन्होंने अपनी भूमिका के लिये एक खिलाड़ी और तैयार किया है जिसका नाम है शिवम दुबे। लंबे क़द के बायें हाथ के बल्लेबाज़ दुबे ने भी बिलकुल भी निराश नहीं किया।

शिवम दुबे ने दिया धोनी को श्रेय

कल रात जीत के बाद एक अनौपचारिक साक्षात्कार में रचिन रवींद्र के साथ बात करते हुए दुबे ने अपनी इस भूमिका में धोनी का योगदान बताया।

उन्होंने कहा कि “चेन्नई के लिये गेम जीतना बहुत अच्छा लगता है। मैं और जडेजा अभी भी नॉट आउट है, पिछले साल के फाइनल से ही। मैंने धोनी भाई से गेम फ़िनिश करना सीखा है और मैं लगातार कोशिश करता हूँ कि उनकी तरह रुककर मैच जीतने में योगदान दूँ। और जब आप पहले मैच में ही ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है”।

इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को एक फिनिशर की बहुत ज़रूरत है। शिवम दुबे पिछले कई सालों से ये काम अपनी फ़्रेंचाइज़ी के लिए बहुत अच्छे से कर रहे हैं। इसके अलावा वह एक अतिरिक्त गेंदबाज़ की भी भूमिका निभा सकते है। निश्चित ही भारतीय सेलेक्टर्स उनके नाम पर भी विचार करेंगे।

RCB के खिलाफ खूब चला है दुबे का बल्ला

RCB के ख़िलाफ़ शिवम दुबे के आंकड़े बहुत ही शानदार हैं जो इस प्रकार हैं, 46(32) वानखेड़े मुंबई 2021 में, 95 नाबाद (46) डी वाई पाटिल मुंबई 2022 में, 57(27) बेंगलुरु 2023 में, 34 नाबाद (28) चेन्नई 2024 में। कुल 227 रन बनाये हैं उन्होंने 133 गेंदों में जिसमे उनका औसत 113.50 का और स्ट्राइक रेट 170.67 की है। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 16 छक्के लगाये हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड