February 10, 2025

बीसीसीआई के सेट्रल कांट्रैक्ट से बाहर होने के बाद रणजी क्रिकेट में खेलते नज़र आयेंगे श्रेयस अय्यर

0

फोटो क्रेडिट: श्रेयस अय्यर/इंस्टाग्राम

घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई के विवादास्पद कॉन्ट्रैक्ट सूची में शामिल नहीं किए गए श्रेयस अय्यर फिर से रणजी क्रिकेट खेलते दिखेंगे। मुंबई में 2 मार्च से खेले जाने वाले मुंबई बनाम तमिलनाडु सेमीफ़ाइनल की स्क्वाड में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है। श्रेयस का घरेलू क्रिकेट में लौटना उनकी आलोचनाओं पर कुछ कमी लाएगा। उन पर फिट होने के बाद भी जानबूझकर घरेलू क्रिकेट को दरकिनार करने का आरोप लगता रहा है।

एनसीए के हेड नितिन पटेल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से हुई बातचीत में कहा-

“इंग्लैड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के बाद से ही श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट है खेलने के लिये।भारतीय टीम से बाहर होने के बाद से उनको कोई हालिया इंजरी नहीं हुई है।”

हालांकि श्रेयस अय्यर के करीबी लोगों के मुताबिक़ पिछले साल हुई सर्जरी के कारण अभी भी अय्यर को बैक पैन से दो चार होना पड़ता है। इस बीच मुंबई की 16 सदस्यीय टीम से शिवम् दुबे चोट के कारण बाहर हो गये हैं। एनसीए में उनकी रिकवरी चल रही है और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में लगभग तीन हफ़्ते लग सकते है। अजिंक्य रहाने की अगुवाई वाली मुंबई फाइनल में क्वालीफाई करने के दो मार्च को तमिलनाडु से भिड़ेगी और श्रेयस अय्यर की वापसी उनके और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।

भारतीय टीम से भी ड्रॉप हुए हैं श्रेयस अय्यर

अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन पहले दो टेस्ट में लगातार फेल होने के कारण उन्हें बाहर किया गया है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 35 और 13 के स्कोर बनाए थे। इसके बाद विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट में भी वह 27 और 29 के ही स्कोर बना पाए थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उनके बल्ले से पांच पारियों में केवल एक अर्धशतक ही निकला था। खराब प्रदर्शन के चलते ही अब वह टीम से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड