February 8, 2025

श्रेयस तलपड़े बोले अभी मैं जिंदा हूं, फेक न्यूज फैलाने वालों पर दिखाई नाराजगी

0

Shreyas Talpade ने किया बड़ा पोस्ट

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अफवाहें उड़ती रहती हैं। ऐसे ही एक अफवाह अभिनेता श्रेयस तलपड़े को लेकर उड़ी। बीते सोमवार को उन्हें इसका खंडन करने के लिए एक बड़ा पोस्ट करना पड़ा। दरअसल सोशल मीडिया पर उनके मौत की अफवाह फैला दी गई थी। श्रेयस तलपड़े ने इसका खंडन करते हुए खुद को जिंदा और स्वस्थ बताया है।

श्रेयस ने लिखा, “मैं सभी को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं ज़िंदा, खुश और स्वस्थ हूं। मुझे एक वायरल पोस्ट के बारे में पता चला है जिसमें मेरी मौत का दावा किया गया है। मैं समझता हूं कि मजाक की भी एक जगह होती है, लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल किया जाता है, तो यह असली नुकसान पहुंचा सकता है। जो शायद किसी ने मजाक के तौर पर शुरू किया होगा, वह अब अनावश्यक चिंता पैदा कर रहा है और उन लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहा है, जो मेरे बारे में परवाह करते हैं, खासकर मेरे परिवार की।”

श्रेयस तलपड़े की बेटी हुई अफवाह से प्रभावित

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

आगे श्रेयस ने बताया कि उनकी स्कूल जाने वाली बेटी इन अफवाहों से बहुत प्रभावित हुई है और अब वह इस वजह से काफी चिंतित हो गई है।

उन्होंने लिखा, “मेरी छोटी बेटी, जो हर दिन स्कूल जाती है, पहले से ही मेरे अच्छे रहने को लेकर चिंतित रहती है। वह लगातार सवाल पूछती है और आश्वासन चाहती है। यह झूठी खबर उसकी चिंताओं को और बढ़ा देती है, जिससे उसे अपने साथियों और शिक्षकों से और भी सवालों का सामना करना पड़ता है। इससे उन भावनाओं को फिर से जागृत किया जा रहा है जिन्हें हम परिवार के रूप में संभालने की कोशिश कर रहे हैं।”

“मैं उन सभी का तहे दिल से आभारी हूं जिन्होंने इस समय के दौरान मेरी खबर ली। आपकी चिंता और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है। ट्रोल्स से मेरी एक साधारण सी विनती है: कृपया रुक जाइए। दूसरों की भावनाओं की कीमत पर मजाक न करें और ऐसा किसी और के साथ न करें। मैं कभी नहीं चाहूंगा कि आपके साथ ऐसा हो, इसलिए कृपया संवेदनशील बनें। लाइक्स और एंगेजमेंट के पीछे भागना कभी भी दूसरों की भावनाओं की कीमत पर नहीं होना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड