June 27, 2025

शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

0

फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई (X)

भारतीय क्रिकेट टीम का राज इस साल क्रिकेट में एकछत्र चल रहा है। टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 है। इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन डबल खुशखबरी वाला कहा जा सकता है, क्योंकि आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के दो युवाओं ने वनडे क्रिकेट में नंबर-1 रैंकिंग का ताज हासिल कर लिया है। शुभमन गिल एकदिवसीय क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज और मोहम्मद सिराज एकदिवसीय क्रिकेट के नंबर गेंदबाज बन गये हैं।

गिल ने नंबर-1 की कुर्सी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को पछाड़कर हासिल की है। गिल अब 830 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंदी बाबर 824 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली 770 पॉइंट्स के साथ चौथे और रोहित शर्मा 739 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं। श्रेयस अय्यर को भी बैक टू बैक खेली गयीं दो बेहतरीन पारियों का इनाम मिला है, अब वो 17 पायदान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

गिल वनडे में नंबर-1 कुर्सी तक पहुंचने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बैट्समैन हैं। गिल से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ही इस कुर्सी तक पहुंच पाए हैं। गिल ने नंबर-1 रैंकिंग हासिल करते ही सचिन का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गिल अब नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे युवा भारतीय बैट्समैन बन चुके हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था।

टॉप-10 में चार भारतीय गेंदबाज

गेंदबाजी में सिराज ने नंबर-1 की कुर्सी दोबारा से अपनी नाम कर ली है। विश्व कप शुरु होने से पहले सिराज वनडे के नम्बर-1 गेंदबाज थे, लेकिन शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा। ऐसे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने नंबर-1 रैंकिंग हासिल कर ली थी, लेकिन अब सिराज फिर से वनडे के विश्व नंबर-1 गेंदबाज बन गये हैं।

गेंदबाजों की लिस्ट की बात की जाए तो टॉप-10 में चार भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। पहले स्थान पर 709 पॉइंट्स के साथ सिराज, चौथे स्थान पर 661 पॉइंट्स के साथ कुलदीप यादव, आठवें स्थान पर 654 पॉइंट्स के साथ जसप्रीत बुमराह और 635 पॉइंट्स के साथ मोहम्मद शमी 10वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रविंद्र जडेजा 10वें और हार्दिक पांड्या 13वें स्थान पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड