IND vs SL Weather Report: पहले वनडे पर मंडराया बारिश का खतरा, जानें कैसी होगी पिच
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/पेरिस-ओलंपिक-लाइव-17-1200x675.png)
IND vs SL Weather Report (फोटो क्रेडिट: X/@BCCI)
IND vs SL Weather Report: श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार की दोपहर से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। फिलहाल बारिश का मौसम चल रहा है और श्रीलंका में इस समय अधिक बारिश देखने को भी मिलती है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि पहले वनडे मैच पर बारिश का कितना खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि पहले वनडे के लिए पिच कैसी रहने वाली है।
IND vs SL Weather Report
पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जिसमें टॉस 2 बजे होगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 12 बजे के आसपास तेज बारिश की संभावना है। इसके बाद शाम 4 बजे से बारिश होने की संभावना 51 फीसदी है और 100 फीसदी बादल आसमान में छाए रहेंगे। हालांकि, 6 बजे के आसपास बारिश रुकने की संभावना है, लेकिन रात 7 बजे से 10 बजे तक बारिश जारी रहने की भी संभावना है। ऐसे में बारिश की वजह से मैच रद्द होने की संभावना भी दिख रही है। यदि किसी तरह मैच हुआ भी तो डीएलएस (डकवर्थ-लुइस-स्टर्न) नियम भी इस मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
कैसी हो सकती है पिच?
हालिया समय में कोलंबो में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हुआ है, लेकिन अब भी यहां गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है। खास तौर से जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेंगे स्पिनर्स की भूमिका अहम होती जाएगी। 2022 से अब तक इस मैदान पर खेले गए 13 वनडे मैचो में पहली पारी का औसत स्कोर 225 ही रहा है। हालांकि, जिन टीमों को पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां जीत मिली है उनका औसत स्कोर 270 का रहा है।
बारिश हुई तो पूरा मैच कराना संभव नहीं होगा और फिलहाल तो सबकी उम्मीद यही होगी कि मैच बिना बारिश के खलल के पूरा हो सके। देखना होगा कि इंद्रदेव की कृपा बनी रहती है या नहीं।