February 10, 2025

Stree2Review: तरण आदर्श ने बताया ब्लॉकबस्टर, बॉक्स ऑफिस पर आएगी सुनामी!

0

#Stree2Review: तरण आदर्श ने की फिल्म की समीक्षा

Stree2Review: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार हो रहा था और अब यह बड़े पर्दे पर आ चुकी है। मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस फिल्म को अपना रिव्यू दे दिया है। तरण ने इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ‘सुनामी’ आने की भी चेतावनी दे दी है। आइए जानते हैं तरण के हिसाब से यह फिल्म कैसी है।

Stree2Review, तरण ने बताया मनोरंजन का धमाका

तरण ने इस फिल्म को मनोरंजन का धमाका बताया है। उन्होंने कहा है कि कॉमेडी और हॉरर को मिक्स करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इस फिल्म में यह शानदार तरीके से किया गया है। तरण ने फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक की जमकर तारीफ की है। 2018 में आई स्त्री को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। बकौल तरण स्री 2 उससे भी कहीं शानदार फिल्म है। यह फिल्म दर्शकों को हंसते-हंसते डराती है।

कैसा है मुख्य कलाकारों का अभिनय?

तरण ने फिल्म के मुख्य कलाकारों की तारीफ की है। बकौल करण पांचों मुख्य किरदारों ने अपना काम शानदार ढंग से निभाया है। राजकुमार और श्रद्धा भले ही फिल्म में लीड रोल में हैं, लेकिन तीन अन्य लोगों की भूमिका भी काफी अहम है। अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने पिछली फिल्म के मुकाबले इस बार अपने अभिनय के स्तर को और ऊंचा किया है। पंकज त्रिपाठी के बारे में कुछ कहने ही जरूरत ही नहीं है क्योंकि वह तो अपने एक्सप्रेशन मात्र से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

संगीत ने भी डाली है फिल्म में जान

सचिन-जिगर का संगीत इस फिल्म की जान है। उनका साउंडट्रैक न केवल फिल्म की कहानी को और भी प्रभावी बनाता है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी बस जाता है। उनके द्वारा बनाए गए गाने फिल्म के मूड के साथ एकदम मेल खाते हैं। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह द्वारा गाया गाना ‘आई नहीं’ पहले से ही काफी वायरल है। इसके अलावा तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर ‘आज की रात’ भी दर्शकों की जुबां पर चढ़ चुका है।

रेटिंग: तरण ने इस फिल्म को साढ़े चार स्टार दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड