सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर के साथ रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव ने नए हेडकोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल गंभीर के आने से पहले सूर्यकुमार कप्तान बनने की रेस में नहीं दिख रहे थे, लेकिन अब अचानक वह कप्तानी करते दिखेंगे। गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव पहले भी साथ काम कर चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले BCCI.TV से बात करते हुए सूर्यकुमार ने गंभीर को लेकर बड़ी बात कही है।
सूर्यकुमार ने कहा,
यह रिश्ता काफी स्पेशल है क्योंकि 2014 में उनकी कप्तानी में मैं KKR में खेला था। यह इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि उसी के बाद से मुझे मौके मिलने लगे। यह रिश्ता आज भी काफी मजबूत है। गंभीर को पता है कि मैं कैसे काम करता हूं और अभ्यास पर आने के बाद मेरा माइंडसेट क्या है। मैं ये भी जानता हूं कि कोच के रूप में वह कैसे काम करना चाहते हैं। यह उस बेहतरीन रिश्ते की बात है जो हमारे बीच है और मैं आगे जो होने वाला है उसको लेकर काफी उत्सुक हूं।
सूर्यकुमार यादव का भारतीय कप्तान के रूप में प्रदर्शन
सूर्यकुमार इससे पहले सात टी20आई मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से पांच में उन्हें जीत और दो में हार मिली है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में भारत की कप्तानी की है। भारतीय कप्तान के रूप में सूर्यकुमार का बल्ला भी खूब चला है और इन सात मैचों में उन्होंने लगभग 43 की औसत और लगभग 165 की स्ट्राइक-रेट से 300 रन बनाए हैं।
हाल ही में जब हेडकोच गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो बताया था कि सूर्यकुमार को कप्तानी क्यों मिली है। अगरकर ने कहा था कि वे ऐसा कप्तान खोज रहे थे जो सभी मैचों के लिए उपलब्ध रह सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें ड्रेसिंग रूम से भी कुछ फीडबैक मिले थे।