February 10, 2025

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: रियान पराग समेत पांच बल्लेबाज जिन्होंने बनाए सबसे अधिक रन

0

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का समापन हो चुका है। फाइनल में पंजाब ने बड़ौदा को 20 रनों से हराते हुए पहली बार इस ट्रॉफी को जीतने में सफलता पाई। इससे पहले 2012 और 2013 में लगातार दो सीजन पंजाब को फाइनल गंवाना पड़ा था। इस बार के टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। आइए एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों पर।

रियान पराग

असम के इस स्टार खिलाड़ी ने इस सीरीज में तहलका मचा दिया। 10 पारियों में रियान पराग ने चार बार नाबाद रहते हुए 85 की औसत से 510 रन बनाये। इस सीरीज़ में उनका स्ट्राइक रेट 182.79 का रहा है जिसमें उन्होंने कुल 31 चौके और धुंआधार 40 छक्के लगाये। उन्होंने लगातार सात अर्धशतक लगाकर एक नया विश्व कीर्तिमान भी बनाया। वह टी-20 क्रिकेट में लगातार सात अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।

अभिषेक शर्मा

पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा के लिए भी यह प्रतियोगिता बहुत शानदार रही। उन्होंने 10 पारियों में 48.50 की औसत से 485 रन बनाए। उन्होंने ये रन 35 चौके और 39 छक्के लगाकर 192.46 की शानदार स्ट्राइक रेट से बनाये। इस सीरीज में उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक भी लगाये। टूर्नामेंट में 250 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अभिषेक की स्ट्राइक-रेट सबसे अधिक है।

बिपिन कुमार सौरभ

बिहार के लिये डेब्यू कर रहे विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने भी इस सीरिज़ में अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने सात पारियों में 70 की औसत से 420 रन बनाये। उन्होंने कुल 34 चौके और 28 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 150.53 का रहा। इस प्रतियोगिता में उन्होंने पाँच अर्धशतक भी लगाए।

विष्णु विनोद

केरल के स्टार बल्लेबाज़ विष्णु विनोद इस प्रतियोगिता की आठ पारियों में 51.85 की औसत से 369 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे। उन्होंने कुल 44 चौके और 14 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 160.61 का रहा। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया।

हार्विक देसाई

सौराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज़ हार्विक देसाई इस लिस्ट में 336 रन बनाकर पांचवे नंबर पर हैं। उन्होंने ये रन सात पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 67.20 की औसत और 175 की स्ट्राइक से बनाए जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड