February 8, 2025

तापसी पन्नू मेरी पहली दोस्त…. विक्रांत मैसी ने तापसी की तारीफ में कही ये बात

0

तापसी पन्नू के साथ आने वाली है विक्रांत मैसी की एक और फिल्म (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/@taapsee)

विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की फिल्म ‘फिर आयी हसीन दिलरूबा’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले इसके प्रमोशन शुरु हो चुके हैं। हाल ही में प्रमोशन के लिए विक्रांत ने News18 के साथ बातचीत की और उसमें तापसी की तारीफ में बड़ी बात बोली है। विक्रांत और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर इसी साल फरवरी में माता-पिता बने हैं।

पिता बनने की घटना को ही याद करते हुए विक्रांत ने तापसी की तारीफ की है। विक्रांत ने कहा,

तापसी मेरी पहली दोस्त या सहयोगी थीं जिसने आकर मेरे बेटे को आशीर्वाद दिया था। उनका यह व्यवहार मुझे काफी स्पेशल लगा। रविवार का दिन था और वह अपने घर से मेरे घर तक खुद गाड़ी चलाते हुए आई थीं। वह काफी शानदार बात थी।

तापसी पन्नू को कोई परेशान नहीं कर सकता- विक्रांत

तापसी अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह काफी मुखर हैं और मीडिया में भी काफी खुलकर बोलती रहती हैं। यही कारण है कि कई बार सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश करते हैं। हालांकि, विक्रांत के मुताबिक धरती पर तापसी को परेशान करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा,

इस धरती पर ऐसा कोई नहीं है जो तापसी को परेशान कर सके। वास्तव में वह काफी अच्छी और दयालु हैं।

2018 में आयी थी हसीन दिलरुबा

विक्रांत और तापसी 2021 में ‘हसीन दिलरुबा’ फिल्म में काम कर चुके हैं। अब इसी फिल्म का सीक्वल आ रहा है। पहली फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। हसीन दिलरुबा 2021 में नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखी गई हिंदी फिल्म बनी थी। 22 देशों में इसने टॉप-10 में भी जगह बनाई थी। तीन साल के बाद जब इसका सीक्वल आने को तैयार है तो निर्माता इसके भी पुरानी फिल्म जैसे ही हिट होने की उम्मीद कर रहे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड