UPT20 League: ओपनिंग सेरेमनी में कृति, आयुष्मान और बादशाह का जलवा
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/eka-1053x700.jpg)
फोटो क्रेडिट: Ekana Sportz City
UPT20 League के दूसरे सीजन का रंगारंग आगाज लखनऊ के अटल बिहारी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को हुआ। सीजन के पहले मैच से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के सितारों की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। आयुष्मान खुराना ने ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत की और डांस करते दिखे। ओपनिंग सेरेमनी को देखने के लिए अच्छी संख्या में लोग स्टेडियम के अंदर पहुंचे थे।
आयुष्मान के डांस ने लोगों में जोश भरने का काम किया, लेकिन असली उबाल तो रैपर बादशाह के आने के बाद देखने को मिला। बादशाह ने अपने लगभग सारे हिट गाने गाए और उस पर स्टेडियम के अंदर बैठे लोग झूम उठे। बादशाह ने अपनी परफॉर्मेंस खत्म करने से पहले स्टेडियम का चक्कर भी लगाया और इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे लोग खुशी में खूब चिल्लाए। बादशाह के गानों पर स्टेडियम में सीटियों का ऐसा शोर उठा कि एकदम से समां बंध गया।
UPT20 League ओपनिंग सेरेमनी
शानदार माहौल बन चुके होने के बाद बॉलीवुड की ‘परम सुंदरी’ कृति सैनन ने एंट्री ली। उनकी एंट्री धमाकेदार रही और उनके आते ही लोग अपनी सीटों पर खड़े हो गए। कृति ने अपने ही फिल्म के गाने परम सुंदरी पर शानदार परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा उन्होंने अखियां गुलाब गाने पर भी परफॉर्म किया। लोगों की खुशी का ठिकान तब नहीं रहा, जब कृति ने ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर डांस करना शुरू किया। कृति के डांस पर लोग उनके साथ ही नाचे जा रहे थे और उन्होंने इस ओपनिंग सेरेमनी का जमकर लुत्फ उठाया।
इस ओपनिंग सेरेमनी को अभिनेता और एंकर अपारशक्ति खुराना ने संचालित किया। वह आयुष्मान के छोटे भाई भी हैं। एंकरिंग करने में उनका अच्छा अनुभव रहा है और साथ ही वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।