Vinesh Phogat CAS Verdict: अपील हुई खारिज, विनेश को नहीं मिलेगा मेडल
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-65-1200x675.png)
Vinesh Phogat CAS Verdict
Vinesh Phogat CAS Verdict: विनेश फोगाट को एक और निराशा हाथ लगी है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने उनकी अपील को खारिज कर दिया है। 50 किग्रा भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल से विनेश को अधिक वजन के लिए बाहर कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक उनका वजन केवल 100 ग्राम अधिक था। इसके बाद विनेश ने अपील दायर की थी।
CAS ने अपनी रिलीज में केवल एक लाइन में अपना फैसला सुनाया है। इसमें बताया गया है कि विनेश ने जो अपील की थी उसे खारिज कर दिया गया है। इस फैसले पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने निराशा जाहिर की है। पीटी उषा को इस फैसले पर भरोसा नहीं हो रहा है क्योंकि उन्हें सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद थी।
Vinesh Phogat CAS Verdict
विनेश ने एक ही दिन में तीन मैच जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। फाइनल वाली सुबह उनका जब वजन कराया गया तो वह 100 ग्राम अधिक थीं। भारतीय दल ने दोबारा वजन कराने के लिए थोड़ा समय मांगा था, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया था। इसके बाद विनेश फाइनल से बाहर हो गई थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने इसके खिलाफ अपील दायर की थी।
फाइनल में पहुंचते ही विनेश ने इतिहास बना दिया था और ओलंपिक फाइनल में जाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। हालांकि, वजन वाले मामले ने उनकी इस खुशी को चंद घंटों में ही खत्म कर दिया था। यह लगातार तीसरा ओलंपिक था जब विनेश मेडल जीतने से चूकी हैं। वजन कम करने के लिए विनेश ने कई जतन किए थे। पूरी रात वह सोयी नहीं थीं और लगातार एक्सरसाइज करती रही थीं। यहां तक कि उनके बाल भी काट दिए गए थे। इन सबके बावजूद वह तय वजन पर नहीं पहुंच पाई थीं। वजन घटाने के चक्कर में उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा था।