विनेश फोगाट की अपील पर बोले सौरव गांगुली, “वो हैं सिल्वर मेडल की हकदार”
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-44-1200x675.png)
विनेश फोगाट के समर्थन में आए सौरव गांगुली
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है और सभी एथलीट्स अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। इस बीच विनेश फोगाट का मामला अब तक शांत नहीं हो पाया है। 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल के लिए अयोग्य होने के बाद विनेश ने CAS के समक्ष याचिका डाली है। विनेश का कहना है कि उन्हें सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। इस मामले पर फैसला अब तक नहीं आया है। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने अब विनेश फोगाट के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है।
सिल्वर मेडल की हकदार हैं विनेश- सौरव गांगुली
मुझे सही नियमों की जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है कि जब वह फाइनल में पहुंची थी, तो उन्होंने सही तरीके से क्वालिफाई किया होगा। जब आप फाइनल में पहुंचते हैं, तो आपको या तो गोल्ड या सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। उन्हें गलत तरीके से डिस्क्वालिफाई किया गया था या नहीं, यह मुझे नहीं पता, लेकिन वह कम से कम सिल्वर मेडल की हकदार हैं।
विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल?
विनेश फोगाट का वजन फाइनल वाले मैच से पहले केवल 100 ग्राम अधिक पाया गया था। इसके बावजूद उन्हें फाइनल नहीं खेलने दिया गया। विनेश ने पूरी रात कड़ी मेहनत करके 2.6 किग्रा वजन तो घटा लिया था, लेकिन 100 ग्राम से चूक गई थीं। इसके बाद विनेश ने CAS के समक्ष याचिका डाली। इसमें उन्होंने गुहार लगाई कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए।
इस मामले में 11 अगस्त को रात 9:30 बजे तक दोनों पक्षों को अपने सबूत और दलीलें पेश करनी थी। विनेश की ओर से भारत के दो दिग्गज वकील इस केस को संभाल रहे हैं। दूसरी ओर विश्व कुश्ती संघ भी अपना बचाव कर रही है। CAS की ओर से अब तक कोई संकेत नहीं मिले हैं, कि मामला किस ओर जा सकता है। हालांकि, पूरा भारत यही उम्मीद लगाए बैठा है कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा।