February 8, 2025

विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, अपनी मां से मांगी माफी

0

विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा

विनेश फोगाट संन्यास: पेरिस ओलंपिक 2024 में हुई घटना ने विनेश फोगाट का दिल तोड़कर रख दिया है। लगभग 24 घंटे के बाद विनेश की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है और यह काफी भावुक है। विनेश ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी मां से माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह अब कुश्ती करती नहीं दिखेंगी। विनेश ने 2001 में काफी कम उम्र में कुश्ती शुरू की थी।

विनेश ने अपनी पोस्ट में लिखा,

मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।

विनेश फोगाट के साथ क्या हुआ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GoalBold (@goalbold)

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में दमदार आगाज किया था। पहले दिन उन्होंने लगातार तीन मैच जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। पहले ही मैच में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन को हराया था। फाइनल में पहुंचने वाली वह भारत की पहली महिला पहलवान बनी थी। इसके साथ ही उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। बुधवार की रात को उन्हें गोल्ड मेडल के लिए लड़ना था।

हालांकि, इससे पहले सुबह ही उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। अधिक वजन के कारण उन्हें फाइनल खेलने के लिए अयोग्य करार कर दिया गया। भारत की ओर से थोड़ा और समय देने की अपील हुई, जिसे खारिज कर दिया गया। वजन कम करने के लिए विनेश पूरी रात जागी और उन्होंने कई तरह के व्यायाम भी किए। यहां तक कि उनके बाल भी काट दिए गए थे।

इन सब प्रयासों के बावजूद वह 100 ग्राम से चूक गई। विनेश का वजन पहले दिन के बाद 2.7 किग्रा बढ़ गया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले दिन तीन मैच होने के कारण उन्हें पानी और प्रोटीन दिया जाता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड