विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में बनाया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/03/GJQ61ACXgAAKa5o-1024x683.jpeg)
फोटो क्रेडिट: X/@mufaddal_vohra
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के पहले मैच में ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए खेलते हुए जैसे ही छह रन बनाए तुरंत ही उनके नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। वह टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। चेपक में कोहली का बल्ला कुछ खास तो नहीं कर सका और वह अच्छे दिखने के बावजूद केवल 21 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली ने बनाए दूसरे सबसे तेज 12,000 रन
कोहली को टी-20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे करने के लिए केवल 360 पारियों की जरूरत पड़ी और वह दूसरे सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने यह उपलब्धि केवल 343 पारियों में हासिल की थी।
दिग्गजों की लिस्ट में हैं कोहली
टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो कोहली इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के मामले में कोहली से आगे डेविड वॉर्नर (12,065), एलेक्स हेल्स (12,319), किरोन पोलार्ड (12,900), शोएब मलिक (13,360) और गेल (14,562) हैं।
कोहली ने की वॉर्नर की बराबरी
कोहली ने 20 गेंदों में 21 रनों की पारी के साथ CSK के खिलाफ अपने 1,000 रन भी पूरे किए हैं। वह इस टीम के खिलाफ 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। CSK दूसरी ऐसी टीम बनी है जिसके खिलाफ कोहली ने 1,000 रनों का आंकड़ा पार किया है। वह एक से अधिक टीम के खिलाफ 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कोहली से पहले वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया है।