विराट कोहली का पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन, काफी अदभुत हैं आंकड़े
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/03/kohli-2-1024x682.webp)
फोटो क्रेडिट: BCCI
चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब RCB की टीम पंजाब किंग्स की मेजबानी करेगी तो उनकी कोशिश होगी कि सीजन के पहले मैच में मिली हार को भुलाकर नई शुरुआत करें। इस मैच में अगर RCB को जीत हासिल करनी है तो उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला चलना जरूरी है। अब तक पंजाब के खिलाफ कोहली ने दमदार प्रदर्शन भी किया है। आइए जानते हैं कि पंजाब के खिलाफ कैसे हैं कोहली के आंकड़े?
पंजाब के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने पंजाब के खिलाफ 30 पारियों में लगभग 32 की औसत के साथ 861 रन बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने पंजाब के खिलाफ अपने रन लगभग 128 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं और अब तक तीन अर्धशतक और एक शतक लगा चके हैं। पंजाब के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 113 रहा है।
पंजाब के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ कोहली
पंजाब के पास कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, सैम कर्रन और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज हैं। इन सभी गेंदबाजों के खिलाफ कोहली को कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा।
बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने IPL 2021 में एक ही मैच में कोहली और ग्लेन मैक्सवेल दोनों को क्लीन बोल्ड किया था और एबी डिविलियर्स का विकेट भी चटकाया था। कोहली ने बराड़ के खिलाफ 45 गेंदों में 56 रन बनाए हैं और अब तक पांच पारियों में दो बार उनका शिकार बन चुके हैं।
अर्शदीप सिंह नए गेंद से जरूर गेंदबाजी करेंगे और उनकी कोहली ने खूब पिटाई की है। अर्शदीप के खिलाफ कोहली ने केवल 23 गेंदों में 44 रन बना दिए हैं। अर्शदीप अब तक एक भी बार कोहली को आउट नहीं कर सके हैं और कोहली का उनके खिलाफ स्ट्राइक-रेट 200 के करीब है।
सैम कर्रन ने पांच पारियों में दो बार कोहली का शिकार किया है। हालांकि, कोहली ने उनके खिलाफ लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। कोहली ने कर्रन के खिलाफ 35 गेंदों में 52 रन बनाए हैं।
रबाडा के खिलाफ कोहली के आंकड़े अच्छे नहीं हैं। इस तेज गेंदबाज ने छह पारियों में तीन बार कोहली का विकेट चटकाया है। रबाडा के खिलाफ कोहली 24 गेंदों में केवल 27 रन ही बना सके हैं।