February 10, 2025

‘घटिया’ और ‘शर्मनाक हरकत’: क्यों पाकिस्तानी चैनल पर बिफरे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स?

0

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम के खराब प्रदर्शन के बीच कप्तान बाबर आजम सबकी निगाहों में चढ़े हुए हैं। इस बीच एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर बाबर आज़म की कथित व्हाट्सप चैट लाइव चलाने पर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। यह बातचीत बाबर आज़म और पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सलमान नसीर के बीच की बताई जा रही है।

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी और वकार यूनिस ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म की व्हाट्सप चैट लाइव दिखाने के लिए जमकर लताड़ लगाई है। अफरीदी ने जहां एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की तो वहीं यूनिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए लताड़ लगाई है।

यह बवंडर तब उठा जब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने ये दावा किया कि पीसीबी चीफ ज़का अशरफ़ ने कप्तान बाबर आज़म का फ़ोन उठाना बंद कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट वैसे ही बहुत परेशानियों से जूझ रहा है। अभी चल रहे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जिसमें उन्होंने अभी तक कुल हुए छह मैचों में सिर्फ़ दो में जीत दर्ज की है।

एक दूसरे पाकिस्तानी चैनल ने जब यही चैट दोबारा प्रसारित की तो शाहिद अफ़रीदी ने समा टीवी से अपनी बातचीत में कहा कि ” मैंने देखा कि रशीद लतीफ़ बता रहे थे कि बाबर आज़म और पीसीबी चेयरमैन ज़का अशरफ़ के बीच मनमुटाव चल रहा है। इस तरह इन सब बातों को कहना बिलकुल जायज़ नहीं है। शोएब जट इन बातों को क्यों उठा रहा है? क्या ऐसा करने के लिए चेयरमैन ने उन्हें कहा है।”

पीसीबी चेयरमैन ने हाल ही में सरफराज़ अहमद से मुलाकात की थी और इसको लेकर भी खूब चर्चा हुई थी। लोगों का कहना है कि बोर्ड विश्व कप के बाद बाबर को हटाने का मन बना चुके हैं। कुछ लोगों का मानना है कि सरफराज़ से मुलाकात बाबर पर दबाव बनाने के लिए किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड