भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने सगाई कर ली है। उन्होंने महाराष्ट्र की रहने वाली शलाका मखेश्वर के साथ रिश्ता जोड़ा है। इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने यह जानकारी दी है।
इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/jiteshsharma_
जितेश एकदम सिंपल कपड़ों में दिख रहे हैं। जितेश ने काले रंग की पैंट के साथ ग्रे कलर का शर्ट पहना है। स्टेज की सजावट भी काफी साधारण सी है।
इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/jiteshsharma_
शलाका ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ फोटो शेयर किए हैं। वह लाल साड़ी में दिख रही हैं। कुल मिलाकर यह इवेंट काफी पारंपरिक तरीके से हुआ है।
इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/_shalakashalaka
जितेश की पोस्ट पर रुतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, हर्षित राणा, शिवम दुबे, राहुल चाहर और कई अन्य क्रिकेटर्स के कमेंट्स आए हैं।
इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/_shalakashalaka
30 वर्षीय जितेश ने 2023 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भारत के लिए खेले नौ टी20 मैचों में वह 100 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 150 के करीब रहा है। 35 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/jiteshsharma_
2022 से IPL खेल रहे जितेश इस टूर्नामेंट के 40 मैचों में 730 रन बना चुके हैं। इस दौरान 49 के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 150 से ऊपर की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।