रोहित शर्मा ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक. 44 गेंदों में बना दिए 64 रन. आतिशी पारी खेलकर छोड़ा धोनी और द्रविड़ को पीछे

इमेज सोर्स: बीसीसीआई

श्रीलंका के खिलाफ 64 रनों की पारी खेलते ही बने भारत के लिए वनडे में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज. रोहित ने राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

इमेज सोर्स: बीसीसीआई

264 वनडे की 256 पारियों में रोहित ने बनाए 10831 रन. इस दौरान उन्होंने लगाए हैं 31 शतक, 3 दोहरे शतक और 57 अर्धशतक. वनडे में उनका औसत 50 के करीब रहा है.

इमेज सोर्स: बीसीसीआई

द्रविड़ ने 340 वनडे की 314 पारियों में 39.15 की औसत से भारत के लिए 10889 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 82 अर्धशतक जड़े हैं.

इमेज सोर्स: बीसीसीआई

श्रीलंका के खिलाफ 47 छक्कों के साथ रोहित एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बने हैं। इससे पहले धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 छक्के लगाए थे।

इमेज सोर्स: बीसीसीआई

जनवरी 2023 से अब तक रोहित ने  इंटरनेशनल क्रिकेट की 63 पारियों में 2755 रन बनाए हैं। इस अवधि में वह दुनिया के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

इमेज सोर्स: बीसीसीआई