मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के 17 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मकाफा को IPL 2024 के लिए साइन किया है।
नीलामी में मुंबई ने श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को साइन किया था। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान मदुशंका चोटिल हो गए थे। इसी कारण मुंबई को बदलाव करना पड़ा है।
मकाफा की बात करें तो वह भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। 17 की उम्र में ही वह दो अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका की ए टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
इसी साल साउथ अफ्रीका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में मकाफा ने 6 मैचों में 21 विकेट लिए थे। वह इस टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
मकाफा ने वर्ल्ड कप के दौरान खुद को बुमराह से बेहतर बताया था। उन्होंने कहा था, “बुमराह आप महान गेंदबाज हैं, लेकिन उम्मीद है कि मैं आपसे भी बेहतर हूं।”
मकाफा के पास अच्छी गति है और वह सटीक यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं। इसके अलावा उनके पास घातक बाउंसर भी है। वह कगीसो रबाडा के काफी करीबी हैं और उनकी ताराफी कई दिग्गज कर चुके हैं।