June 29, 2025

11 की उम्र में अनाथ होने वाले अमन सहरावत की बड़ी फिल्मी है कहानी

0

अमन सहरावत ने जीता है कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल

शुक्रवार की रात पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एक और मेडल मिला। यह भारत का कुल छठा और पांचवां ब्रॉन्ज मेडल था। इसे पहलवान अमन सहरावत ने 57 किग्रा भारवर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में हासिल किया है। केवल 21 साल के अमन ने अपने पहले ही ओलंपिक में मेडल हासिल किया है। अमन ने 2008 के बाद से कुश्ती में लगातार आ रहे मेडल की परंपरा को खत्म नहीं होने दिया है। आइए जानते हैं अमन कौन हैं।

अमन सहरावत 11 साल की उम्र में हो गए थे अनाथ

अमन जब 11 साल के थे तभी उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था। इतनी कम उम्र में अनाथ होने के बाद उनके लिए जिंदगी बड़ी कठिन हो चुकी थी। हालांकि, उनके दादा ने उनका पालन-पोषण किया। छोटी उम्र में ही इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद अमन ने मिट्टी से जुड़े इस खेल को अपना लिया और फिर इसे ही अपनी जिंदगी बना लिए।

सुशील कुमार ने किया अमन सहरावत को प्रेरित

2008 और 2012 में लगातार दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले सुशील कुमार तमाम लोगों के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। इनमें से एक अमन भी थे जिन्हें सुशील ने प्रेरित किया था। सुशील को लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतता देख अमन ने पहलवानी को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। वह घर छोड़कर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम आ गए। इस स्टेडियम ने भारत को कई दिग्गज पहलवान दिए हैं। अमन ने फिर इसी स्टेडियम को अपना घर बना लिया।

अपने गुरु को हराकर बनाई ओलंपिक में जगह

अमन ने ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए रवि दहिया को हराया था। रवि दहिया टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीते थे। अमन ने रवि को अपना गुरू माना है और उनके साथ ही अभ्यास भी करते हैं। गुरू को हराने के बाद अमन का लक्ष्य मेडल लाने का था। वह चाहते थे कि अपने गुरू द्वारा लाए गए पिछले मेडल की तरह वह इस बार मेडल हासिल कर सकें।

अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं अमन

अमन ने 2019 एशियाई कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अपना लोहा मनवाया था। इसके दो साल बाद उन्होंने पहली बार नेशनल चैंपियनशिप भी जीती थी। 2022 में अमन अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। अमन ने साल 2023 में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड और साथ ही हांग्जो एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड