क्वेना मफाका: खुद को बताया था बुमराह से बेहतर, अब मुंबई इंडियंस ने किया साइन
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/03/kwena-1024x768.jpeg)
मुंबई इंडियंस ने 17 साल के एक ऐसे तेज गेंदबाज को साइन किया है जिसका सामना करने में दिग्गजों के भी पसीने छूटने वाले हैं। इस गेंदबाज का कॉन्फिडेंस इतना अधिक है कि इसने खुद को जसप्रीत बुमराह से भी बेहतर बता दिया था। उम्र इतनी कम, लेकिन गेंदों में है वो दम कि अच्छे-अच्छों को पानी पिला दे। आइए जानते हैं बाएं हाथ तेज गेंदबाज क्वेना मफाका के बारे में जो पहली बार IPL का हिस्सा बनने वाले हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में इतिहास बना चुके हैं क्वेना मफाका
मुंबई ने श्रीलंका के दिलशान मदुशंका के चोटिल हो जाने पर उन्हें क्वेना मफाका से रिप्लेस कर दिया है। मफाका दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज हैं और 17 की उम्र में ही दो जूनियर वर्ल्ड कप यानि अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। कुछ महीनों पहले ही उनके ही देश में हुए अंडर-19 विश्व कप में क्वेना मफाका का जलवा देखने को मिला था। उन्होंने टूर्नामेंट में 21 विकेट ले लिए थे जो एक जूनियर वर्ल्ड कप में किसी तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं।
बुमराह से हैं प्रभावित?
मफाका विकेट लेने के बाद उसका जश्न भी बड़ी अलग तरीके से मनाते हैं और यहीं से लोगों ने उन्हें बुमराह से जोड़ना शुरू कर दिया था। विकेट लेते ही मफाका दोनों हाथ उठाकर ‘मुझे नहीं पता है’ के अंदाज में सेलीब्रेट करते हैं। बुमराह भी हर बार ऐसा ही कुछ करते हैं। हालांकि, मफाका ने अपने सेलीब्रेशन के पीछे की कुछ अलग कहानी बताई है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने कहा था, “मैं अपने भाई से वर्ल्ड कप से ठीक पहले किसी सेलीब्रेशन के बारे में पूछ रहा था। उसने कहा कि उसे नहीं मालूम, उसे कोई अंदाजा नहीं है। मैंने उससे कहा कि यह भी सही लग रहा है। चलो यही ट्राई करके देखते हैं।”
उसी दौरान जब खूब चर्चा होने लगी तो उन्होंने बुमराह को एक संदेश भी भेज दिया था।
मफाका ने कहा था, “बुमराह आप महान गेंदबाज हैं, लेकिन उम्मीद है कि मैं आप से बेहतर हूं।”
बुमराह के साथ खेलेंगे मफाका
20 जनवरी को जब मफाका ने यह बात कही थी तब शायद उन्हें भी कोई उम्मीद नहीं रही होगी कि उन्हें बुमराह के साथ जल्दी ही खेलने का मौका मिलने वाला है। अब मुंबई ने उन्हें मौका देकर दो महीने के भीतर ही बुमराह के साथ लाकर खड़ा कर दिया है। मफाका के पास गति के साथ सटीक बाउंसर डालने की क्षमता है। बुमराह की मौजूदगी में उन्हें और भी सीखने को मिलेगा। उम्मीद है कि वह अपनी स्किल को और अच्छा करेंगे और दुनिया को एक दमदार तेज गेंदबाज देखने को मिलेगा।