February 10, 2025

प्रमोद भगत 18 महीनों के लिए हुए बैन, टोक्यो पैरालंपिक में जीता था गोल्ड

0

Pramod Bhagat पर लगा 18 महीनों का बैन

Pramod Bhagat: भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को 18 महीनों के लिए बैन कर दिया गया है। टोक्यो पैरालंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रमोद भगत पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण ये प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही वह पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह भारते के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उनसे इस बार भी गोल्ड जीतने की उम्मीद थी।

Pramod Bhagat पर क्यों लगा बैन?

1 मार्च 2024 को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) की एंटी-डोपिंग डिवीजन ने भगत को BWF (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) के डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। यह फैसला भगत द्वारा 12 महीनों के भीतर तीन बार ‘वेअरअबाउट्स’ जानकारी में विफलता के कारण लिया गया है।

इसका मतलब यह है कि पिछले 12 महीनों वे तीन बार संस्था को यह बताने में नाकाम रहे कि वह कहां पर हैं। डोपिंग टेस्ट के लिए संस्था एथलीट्स के घर जाकर नमूना एकत्र करती है। इसके लिए एथलीट को अपने वर्तमान निवास स्थान की जानकारी समय-समय पर देनी होती है।

अदभुत रहा है प्रमोद का करियर

प्रमोद ने 2013 में भारत के लिए कोई मेडल जीता था। उन्होंने 2013 के डॉर्टमंड वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेंस डबल्स का गोल्ड हासिल किया था। वह अपने करियर में अब तक कुल सात गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किए हैं। पैरालंपिक में उनके पास इकलौता गोल्ड मेडल है जो टोक्यो में उन्होंने सिंगल्स में हासिल किया था।

इस साल प्रमोद ने पटाया में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए थे। सिंगल्स में उन्होंने अपना खिताब बचाते हुए गोल्ड हासिल किया था। इसके बाद मेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में उन्हें ब्रॉन्ज मिला था। सिंगल्स गोल्ड के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी और यह मैच 1 घंटे 40 मिनट तक चला था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड