एंजेलो मैथ्यूज बने पहले ‘टाइम्ड आउट’ क्रिकेटर, जानें क्या कहते हैं नियम

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले जा रहे विश्व कप 2023 के मैच में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब एंजेलो मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले आउट हो गए। दरअसल मैथ्यूज को टाइम्ड आउट करार दिया गया था। वह क्रिकेट इतिहास में इस तरह से आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। मैथ्यूज को अंपायर मराय इरासमस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने आउट करार दिया।
क्या था पूरा मामला?
मैथ्यूज जब क्रीज पर आए तो वो पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन आखिरी बार उन्होंने अपना हेलमेट चेक किया और उसका स्ट्रैप कसते समय टूट गया। मैथ्यूज ने तुरंत ही डगआउट की ओर इशारा करके दूसरा हेलमेट मंगवाया। वह दूसरे हेलमेट को लेकर तैयारी कर ही रहे थे कि इसी बीच शाकिब अल हसन की अपील पर उन्हें आउट दे दिया गया। अंपायरों के मुताबिक पांच मिनट तक इंतजार करने के बाद भी जब वह स्ट्राइक नहीं ले पाए और विपक्षी टीम ने अपील कर दी तो उन्हें आउट दिया गया है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब से मैथ्यूज ने बातचीत की और संभवतः उनसे उन्हें खेलने की इजाजत मांगी, लेकिन शाकिब ने ऐसा करने से मना कर दिया।
क्या कहते हैं नियम?
मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के मुताबिक विकेट गिरने के बाद अगले बल्लेबाज को तीन मिनट के अंदर अगली गेंद खेलना अनिवार्य होता है। हालांकि, विश्व कप में नियम इससे भी थोड़े अलग हैं। विश्व कप 2023 की प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक विकेट गिरने के बाद अगले बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर अगली गेंद खेलना अनिवार्य होता है। ऐसे में मैथ्यूज दोनों नियमों के हिसाब से लेट थे और स्ट्राइक नहीं ले सके थे।
क्या ये आउट उचित था?
नियमों के हिसाब से देखा जाए तो ये आउट निश्चित रूप से सही थी, लेकिन क्रिकेट को ‘जेंटलमैंस गेम’ कहे जाने के पीछे कई कारण हैं जिनमें खेलभावना सर्वोपरि है। खेलभावना के हिसाब से शाकिब उस वक्त स्टैंड ले सकते थे और मैथ्यूज को खेलने देने का मौका दे सकते थे। कई बार ऐसा हुआ है जब आउट दिए जाने के बावजूद बल्लेबाजों को विपक्षी टीमों ने वापस बुलाया है। इस तरीके से विकेट लेकर बांग्लादेश ने केवल अपनी किरकिरी ही कराई है। शाकिब जैसे खिलाड़ी से इस तरह की अपील की उम्मीद नहीं की जा सकती है। हालांकि, उन्होंने ये करके दिखाया है कि वो लगातार क्यों सुर्खियों में बने रहते हैं।
2 thoughts on “एंजेलो मैथ्यूज बने पहले ‘टाइम्ड आउट’ क्रिकेटर, जानें क्या कहते हैं नियम”